'राखी जी ने ठीक कहा था...' 30 साल बाद फिर आ रहे हैं 'Karan Arjun', इस दिन होगी फिल्म री-रिलीज
साल 1995 में राकेश रोशन की निर्देशित 'करण अर्जुन' इस नवंबर में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म सलमान खान, शाहरुख खान, अमरीश पूरी, काजोल और ममता कुलकर्णी जैसी स्टार कास्ट नजर आई थी. फिल्म का टीजर शेयर करते हुए सलमान ने बड़ा ही फनी कैप्शन लिखा है.;
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के निर्देशन में बनी सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) एक बार फिर सिनेमाघरों में आने को तैयार है. साल 1995 में आई बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'करण अर्जुन' 30 साल बाद 22 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस खुशखबरी ने खान के फैंस को हैरान कर दिया है. सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म की री-रिलीज की अनाउसमेंट की है.
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'आखिर राखी जी ने सही कहा था कि उनके करण अर्जुन आएंगे. 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.' ऋतिक रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फिल्म की दोबारा रिलीज की खबर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'सिनेमा फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में 'करण अर्जुन' के पुनर्जन्म को दोबारा देखें।' इस फिल्म में ऋतिक ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.
995 में हिट हो गई थी फिल्म
राखी गुलज़ार, शाहरुख और सलमान के अलावा पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म में काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और रंजीत ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म दो भाइयों की कहानी बताती है जो अपने लालची चाचा से अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहते हैं. जिसे उन्हें भी चाचा ने मार डाला है. बेटों की हत्या के बाद उनकी मां प्रार्थना करती हैं कि देवी काली उनके बेटों को वापस लाएं ताकि वे परिवार का बदला ले सकें. सत्रह साल दोनों उसी गांव में वापस आते हैं और अपने अपने चाचा से बदला लेते हैं. फिल्म जनवरी 1995 में रिलीज़ हुई तो यह कहानी और गानों के साथ तुरंत हिट हो गई.
अजय-आमिर थे पहली पसंद
बता दें कि भले ही शाहरुख और सलमान के करियर में यह फिल्म आइकॉनिक साबित हुई. लेकिन राकेश रोशन पहले सलमान की जगह अजय देवगन को लेना चाहते थे. राकेश की बेटी सुनैना रोशन ने इस बात का खुलासा अपनी किताब 'टू डैड विद लव' किया कि कैसे राकेश फिल्म में शाहरुख और अजय की जोड़ी को रखना चाहते थे. लेकिन की दोनों डिमांड ऑपोज़िट करैक्टर निभाने की थी. जहां शाहरुख एक्शन करना चाहते थें, वहीं अजय रोमांस करना. फिर राकेश को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने सलमान और आमिर को कास्ट करने की सोची. लेकिन आमिर 6 महीने तक अपनी अगली डेट्स में बिजी थे इसलिए जब उन्हें आसानी से सलमान के साथ डेट्स मिली तो उन्होंने बिना देरी के फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी.