करण अर्जुन के लिए शाहरुख-सलमान नहीं, ये एक्टर हैं राकेश रोशन की पसंद
कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन सुपरहिट थी. अब यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने सलमान और शाहरुख को कास्ट क्यों किया था. साथ ही, अगर वह इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, तो किन एक्टर्स को कास्ट करेंगे.;
सलमान शाहरुख की हिट फिल्म करण अर्जुन 22 नवंबर को थिएटर्स में री-रिलीज होगी. इस कल्ट फिल्म को इस हफ़्ते 30 साल बाद फिर से रिलीज़ किया जा रहा है इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था, जो 1995 में रिलीज हुई थी. यह एक्शन ड्रामा फिल्म दो भाईयों की कहानी थी.
Etimes के साथ एक इंटरव्यू में जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या करण अर्जुन को मॉर्डन तरीके से बनाया जाएगा? साथ ही, इस फिल्म के लिए वह किन स्टार्स को कास्ट करेंगे.
इन एक्टर्स को कास्ट करेंगे राकेश
इस सवाल के जवाब में राकेश ने फिल्म के सीक्वल या रीमेक की किसी भी संभावना से इनकार किया. इसके आगे उन्होंने कहा मैं करण अर्जुन का न ही रीमेक बनाऊंगा न ही सीक्वल. वहीं, अगर मैं आज फिल्म के लिए ऑप्शनल पेयर के बारे में सोचूं, तो मैं ऋतिक रोशन को करण और रणबीर कपूर को अर्जुन के रूप में कास्ट करूंगा.
राकेश रोशन ने बताया क्यों किया सलमान?
इस इंटरव्यू में राकेश रोशन से पूछा गया कि उन्होंने सलमान और शाहरुख को कास्ट करने का फैसला क्यों लिया था. इस पर डायरेक्टर ने कहा- सलमान की फिजीक बहुत अच्छी थी. उस समय के किसी भी एक्टर की बॉडी इतनी अच्छी नहीं थी. सलमान ने फिट बॉडी का ट्रेंड शुरू किया. साथ ही, मुझे उनकी आंखें बहुत अच्छी लगती हैं. मैं करण के रोल के लिए कोई ऐसा चाहता था, जो चुप रहता है पर उसकी आंखें बोलें.
राकेश रोशन को पसंद था शाहरुख का काम
इस इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा मैंने शाहरुख के साथ किंग अंकल में काम किया था और फौजी में उनका काम पसंद आया था. इसलिए मैं चाहता था कि वह अर्जुन बने. बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की फिल्म के फिर से रिलीज होने की खबर शेयर की. एक्टर ने पोस्ट कर लिखा- सिनेमा फिर कभी वैसा नहीं रहा... जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से जीएं!" ऋतिक ने इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.