कॉमेडी के बाद एक्शन का तड़का लगाएंगे राजकुमार राव, अपकमिंग फिल्म को लेकर कही ये बात
राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं. वह काफी समय से रॉम-कॉम मूवीज कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस के बाद राजकुमार जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें राजकुमार बियर्ड लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में बंदूक पकड़ रखी है.;
इस साल राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री-2' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं, आज राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हो चुकी है.
इस फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार था, जिसके बाद से ऑडियंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड थी. यह कहा जा सकता है कि राजकुमार राव पिछले 4 सालों से ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब वह जल्द ही एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. हाल ही में राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म मलिक के बारे में बात की.
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म
राजकुमार इन दिनों फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं, इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म मलिक' के बारे में बात की है. इस फिल्म को पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने 'भक्षक' फिल्म बनाई है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा था. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा और विभा छिब्बर जैसे कई स्टार्स ने काम किया है. इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक हर एक चीज परफेक्ट है.
एक्शन अवतार में नजर आएंगे राजकुमार राव
अब दर्शकों को राजकुमार राव का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. अपनी अगली फिल्म मलिक में वह एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस पर इंडिया टीवी से बात करते हुए एक्टर ने कहा, अब मैं कॉमेडी के बजाय इस फिल्म में एक्शन करूंगा. मैं आशा करता हूं कि मेरी पुरानी फिल्मों की तरह दर्शक इस पिक्चर को भी पसंद करेंगे.
आईएमडीबी के अनुसार, इस फिल्म में मेधा शंकर लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि मेधा इस फिल्म से पहले विक्रांत मैसी के साथ 12th फेल में नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म जनता को बेहद पसंद आई थी.
राजकुमार राव वर्क प्रोफाइल
राजकुमार राव ने साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, एक्टर को रागिनी एमएमएस और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों के बाद असली पहचान मिली. इसके बाद राजकुमार राव ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म शाहिद से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.