Raj Tarun-Lavanya Case: ड्रग मामले के बाद दोबारा फंसे मस्तान साई, पुलिस को मिले 300 प्राइवेट वीडियो

राज तरुण लावण्या चौधरी के साथ रिलेशनशिप में थे. लावण्या ने तरुण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में पुलिस ने यूट्यूबर मस्तान को गिरफ्तार कर लिया है. यह पहली बार नहीं है, जब मस्तान किसी कानूनी मामले में फंसे हो. इससे पहले उनका नाम ड्रग केस में सामने आया था.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Feb 2025 2:38 PM IST

राज तरुण तेलुगु इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं. वह लावण्या चौधरी को डेट कर चुके हैं. दोनों इस रिश्ते में काफी लंबे समय तक रहे, लेकिन कुछ सालों बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई. इतना ही नहीं, बात कोर्ट तक भी पहुंच गई. जहां लावण्या ने राज के खिलाफ केस दर्ज किया. 

चूंकि मामला कानूनी था. इसलिए लावण्या ने यूट्यूबर मस्तान साई के खिलाफ गवाही दी. साथ ही, यह दावा किया कि वह उनके अलग होने का कारण है. अब इस मामले में पुलिस ने मस्तान साई को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास कई सबूत मिले हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक लावण्या ने मस्तान पर लड़कियों के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, उनका कहना है कि मस्तान से चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. लावण्या ने पुलिस को हार्ड डिस्क दी, जिसमें 300 से ज्यादा वीडियो हैं. बता दें कि आरटीवी की रिपोर्ट में 300 से अधिक वीडियो के बारे में कहा गया, जबकि तेलुगु स्क्राइब ने कुल 200 वीडियो की रिपोर्ट की है.

कौन है मस्तान साई?

यह पहली बार नहीं है जब मस्तान साई किसी कानूनी पचड़े में फंसे हैं. इससे पहले उन्हें वरलक्ष्मी टिफिन सेंटर ड्रग मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उन पर आरोप है कि वह प्यार और शादी का वादा करके महिलाओं को अपने झांसे में फंसाते हैं.

कैसे आई दोनों के रिश्ते में दरार?

लावण्या और राज तरूण दस साल से रिलेशनशिप में थे.  इसके बाद लावण्या ने पिछले साल तरुण के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि तरुण का अपनी को-स्टार मालवी मल्होत्रा ​​से रिश्ता था. इतना ही नहीं, एक्टर ने उन्हें जबरदस्ती अबॉर्शन के लिए मजबूर किया गया था.

Similar News