आखिर किसकी याद में Arjun Kapoor ने बनाया टैटू, फैंस का ऐसा रहा रिएक्शन

'सिंघम अगेन' की सफलता का जश्न मना रहे अर्जुन कपूर ने अपनी मां की याद में खास टैटू बनवाया है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपना नया टैटू शेयर किया, जिस पर लिखा है, 'रब राखा - भगवान तुम्हारे साथ रहें.;

( Image Source:  Instagram : arjunkapoor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Nov 2024 6:06 PM IST

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जो इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने जीवन के इस नए चरण को मार्क करने के लिए एक टैटू बनवाया है. अर्जुन ने फिल्म में 'डेंजर लंका' नामक खलनायक की भूमिका निभाई और इंटरनेट पर चर्चा से पता चलता है कि यह अर्जुन के करियर के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है. यह देखते हुए कि 2016 की की एंड का के बाद से उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली है.

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपना नया टैटू शेयर किया, जिस पर लिखा है, 'रब राखा - भगवान तुम्हारे साथ रहें।' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रब राखा - भगवान तुम्हारे साथ रहे. मेरी मां हमेशा यही कहती थी - अच्छे समय में और बुरे समय में. आज भी, ऐसा लगता है जैसे वह यहीं मेरे साथ है, मेरा मार्गदर्शन कर रही है, मुझ पर नज़र रख रही हैं.' अर्जुन ने आगे लिखा, 'मैंने यह टैटू 'सिंघम अगेन' की रिलीज की शाम पर बनवाया था, और अब, जब मैं इस नए चैप्टर के कगार पर खड़ा हूं, मुझे ऐसा लगता है कि उसने मुझे वापस पा लिया है, जो मुझे याद दिलाता है कि यूनिवर्स की एक प्लानिंग है.'

फैन्स का रिएक्शन 

अब अर्जुन के टैटू पर उनके फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने लिखा, 'आपको और अधिक शक्ति मिले भाई! यूनिवर्स आपके साथ है.' दूसरे ने लिखा, 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.' अन्य फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है.

पॉपुलर फिल्मों में किया काम

अर्जुन ने 2012 में हबीब फैसल द्वारा निर्देशित फिल्म 'इशकज़ादे' से एक्टिंग की शुरुआत की. जिससे उन्हें अपने पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए कमर्सिअल पहचान मिली तब से, उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है, जिनमें '2 स्टेट्स' (2014), 'गुंडे' (2014), 'की एंड का' (2016), 'मुबारकां' (2017), 'संदीप और पिंकी फरार' (2021) शामिल हैं. मलाइका और अर्जुन ने इस साल की शुरुआत में अपने लगभग छह साल लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया। अर्जुन ने हाल ही में 'सिंघम अगेन' की तैयारी के दौरान उस दौर से गुजरने के बारे में खुलासा किया.

मैं चीजों को तोड़ता-मरोड़ता नहीं 

उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ शेयर किया, 'इसके बारे में बात करना और जानना बहुत मुश्किल है क्योंकि मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें हुई हैं, मुझे उसका सम्मान करना होगा. मैं इस कारण से डिस्क्रिप्शन में जाना पसंद नहीं करता, लेकिन मैं कभी भी दो चीजों को तोड़-मरोड़कर नहीं बताऊंगा. मुझे लगता है कि मेरे जीवन के शुरुआती दौर में जो समस्याएं थीं, उनका इस बात से कोई संबंध नहीं है कि मैं आज कहां हूं.' 

Similar News