पत्नी की मोहब्ब्त में फैंस से दूरी, क्या है आर माधवन की हैप्पी मैरिड लाइफ का राज़?
हाल ही में आर माधवन फिल्म शैतान में नजर आए थे. यह फिल्म जनता को काफी पसंद आई थी. यह कहा जा सकता है कि प्रोफेशनल के साथ-साथ एक्टर की पर्सनल लाइफ भी स्टेबल रही है. आर माधवन और सरिता ने आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने साल 1999 में तमिल रीति-रिवाजों से शादी रचाई. इस शादी से उनका एक बेटा है.;
हाल ही में एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपने पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए. वहीं, वंदना शाह ने एक्टर आर माधवन से बात की, जहां उन्होंने तलाक की बात की. इस दौरान उन्होंने उस पॉइंट के बारे में बात की, जिसे कपल्स को तलाक के दौरान सोचना चाहिए.
इस बातचीत के दौरान आर माधवन ने बताया कि जब उन्होंने एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, तब उनकी पत्नी सरिता इनसिक्योर फील करती थीं. हालांकि, कुछ फाइनेंशियल फैसलों ने उनके रिश्ते को स्टेबल बनाया, जिसके चलते वे 25 सालों से हैप्पी मैरिड लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं.
इनसिक्योरिटी है नॉर्मल
YouTube चैनल फॉर ए चेंज के साथ इंटरव्यू में आर माधवन ने कहा कि मेरे करियर की शुरुआत में मुझे चॉकलेट बॉय कहा जाता था. वहीं, लड़कियां भी मुझे पसंद करती थीं. इससे इनसिक्योरिटी होने लगती है, जिसके चलते शादी इंबैलेंस हो जाती है. मैं अक्सर अपने पेरेंट्स से पूछता था कि आपने शादी के लिए क्या किया.
पेरेंट्स से पूछा हैपी मैरिड लाइफ का राज़
इस पर उन्होंने जवाब देते हैं कि हमने अपना जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया है. इसलिए यह क्यों मान लें कि चीजें गलत होने वाली हैं? हमें कहना चाहिए कि चीजें सही होगी. मेरे पेरेंट्स का जॉइंट अकाउंट होता था. यही फॉर्मूला मैंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में आजमाया. हमने भी जॉइंट अकाउंट ओपन किया. यह फाइनेंशियल अप्रोच हमारे लिए काफी कारगर रहा.
आर माधवन ने कही ये बात
आर माधवन ने कहा कि इस बारे में कभी कोई शक नहीं था कि मैं कितना कमा रहा हूं. वह यह सारा काम संभालती है. हम कार और प्रॉपर्टी के जॉइंट ओनर हैं. इसके आगे एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं उन लोगों में से हूं,जो अपने क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहते हैं. इसलिए सारा पैसा मेरी पत्नी के पास है.