पहले अपने घरवालों को समझाओ... पंजाब NCB ने शेयर की नशे के खिलाफ Alia Bhatt की अपीलिंग Video, ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस
पंजाब NCB ने शेयर की नशे के खिलाफ Alia Bhatt की अपीलिंग वीडियो शेयर किया. आलिया के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. कोई उन्हें अपील का समर्थन करते दिखा तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है.;
Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अदाओं और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं. लेकिन कई बार उनकी कुछ बातें कुछ लोगों को पसंद नहीं आती और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अब एक्ट्रेस ने समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की तो इसी पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
चंडीगढ़ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को हाल ही में एक्स पोस्ट पर आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह नशे सेहत, समाज और परिवार के लिए कितना खतरनाक है, इस पर बात कर रही हैं. पोस्ट पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और ट्रोलिंग करने लगे.
आलिया का अपीलिंग वीडियो
NCB की एक्स पोस्ट पर शेयर किए वीडियो में एक्ट्रेस लोगों से नशों के खिलाफ खड़े होने और NCB के साथ जुड़ने की बात कह रही थीं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,
'Alia Bhatt joins hands with NCB to spread the message of a #DrugsFreeBharat #NashaMuktBharat #AzadiFromDrugs.' इसे 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 680 से ज्यादा बार रिपोस्ट किया गया. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आलिया ने कहा, नमस्कार साथियों, मैं हूं आलिया भट्ट. आज मैं आपसे एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बात करना चाहती हूं. नशे की लत जो हमारी जिंदगी, समाज और राष्ट्र के लिए खतरा बन रही है. नशों के खिलाफ इस विशेष अभियान में NCB का समर्थन करें.
यूजर्स का रिएक्शन
आलिया के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. कोई उन्हें अपील का समर्थन करते दिखा तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. एक ने एक्ट्रेस पर तंज कसते कहा, इस अपील को पहले अपने घर से शुरू करो. दूसरे ने कहा, यह विचार एकदम घटिया है कि इन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाए. अन्य ने रणवीर कपूर की फोटो शेयर किया.
आलिया का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर नजर आने वाली हैं. इससे पहले वह जिगरा में नजर आई थी. उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म को लेकर क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है.