कौन सी जवान और बाहुबली? 500 करोड़ के बजट पर बन चुका है ये शो
आजकल फिल्मों का बजट सुन होश उड़ जाते हैं. कोई फिल्म 300, तो कोई 500 करोड़ के बजट में बनती है. इसके बावजूद भी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती है. हालांकि, फिल्मों के अलावा कई करोड़ों के बजट वाले शो भी बन चुके हैं.;
आजकल फिल्मों के बजट 100 करोड़ रुपए से कम नहीं होते हैं. हाल ही में पैन इंडिया फिल्म कंगुवा ने बॉक्स ऑफ़िस पर ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है, जबकि इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपये लगे.
यह कहा जा सकता है कि हाई बजट फिल्मों के किस्से अब पुराने हो चुके हैं, क्योंकि आज से 7 साल पहले टीवी पर एक शो आया था, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये था. क्यों चौंक गए ना? साल 2017-18 में एक हिस्ट्रॉरिकल ड्रामा सीरियल रिलीज हुआ था, जिसकी शूटिंग विदेशों में हुई थी. चलिए जानते हैं इस शो के बारे में.
आखिर इतना महंगा शो क्यों?
फर्स्टपोस्ट के अनुसार पोरस शो का बजट ₹500 करोड़ था. यह उस समय भारत में बनी किसी भी फिल्म से ज्यादा था. यह शो पोरस पर बनाया गया था, जिसने चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में ग्रीक सम्राट अलेक्जेंडर से युद्ध किया था. अब सवाल आता है कि इस शो में पानी की तरह पैसा कैसे बहाया गया. इस शो को बनाने के लिए बड़े-बड़े सेट, टॉप वीएफएक्स सुपरवाइजर को काम पर रखा गया था.
थाइलैंड में शूट हुआ शो
शो के वॉर सीन्स के लिए हजारों एक्स्ट्रा आर्टिस्ट को काम पर रखा गया था. वहीं, इस शो का प्रोडक्शन थाईलैंड में हुआ था, जिससे पैसे डबल लगे. इसका मतलब यह है कि एवरेज 299 एपिसोड की सीरीज के हर एपिसोड पर 1.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. पोरस से पहले सूर्यपुत्र कर्ण शो बना था, जिस पर 250 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
पोरस के बारे में
स्वास्तिक प्रोडक्शंस के सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने यह शो बनाया था. पोरस का प्रीमियर 27 नवंबर, 2017 को सोनी टीवी पर हुआथा. यह शो एक साल तक चला. इस शो में लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल प्ले किया था, जबकि रोहित पुरोहित ने सिकंदर का किरदार निभाया था. इस शो के दूसरे लीड एक्टर्स में रति पांडे, आदित्य रेड्डी, समीक्षा, मोहित अबरोल और सनी घनशानी शामिल थे.
शो को मिले नेशनल अवॉर्ड
ऑडियंस को पोरस को शो काफी पसंद आया था. पिंकविला ने अपने रिव्यू में इसे 'टीवी का बाहुबली' करार दिया था. इतना ही नहीं, शो ने तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीते, जिसमें एशियाई टेलीविजन अवॉर्ड्स में सिद्धार्थ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था.