Pooja Bhatt को थी शराब की लत, पिता Mahesh Bhatt के मैसेज पर एक्ट्रेस ने छोड़ी शराब

बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक पूजा भट्ट ने हाल ही में बताया कि उन्हें शराब की लत थी. जिससे निकलने के लिए उनके पिता महेश भट्ट ने उनकी मदद की थी. हालांकि अब पूजा और महेश एक पॉडकास्ट शुरू कर रहे हैं. जिसमें वह शराब की लत और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.;

Image From Instagram : poojab1972
By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1989 में आई फिल्म 'डैडी' में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी जिसमें वह अपने पिता को शराब की लत से बाहर निकालती है. लेकिन एक दिन एक्ट्रेस की लाइफ में एक ऐसा मोड़ आया जब वह खुद अपनी निजी जिंदगी में शराब की लत में पड़ गई और उनके पिता को इस लत से बाहर निकालने में उनकी मदद करनी पड़ी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस -निर्देशक पूजा भट्ट ने अपने पिता और मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट का एक मैसेज किया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. जूम के साथ एक इंटरव्यू में पूजा ने शराब की लत पर काबू पाने के तरीके को शेयर करते हुए कहा, 'अगर मेरे पिता ने मुझे मैसेज नहीं भेजा होता तो यह सब संभव नहीं होता...और पापा का मैसेज बहुत सरल था जिसमें उन्होंने कहा, 'पूजा, अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो खुद से प्यार करो क्योंकि मैं तुम में रहता हूं. इस मैसेज ने मेरी जिंदगी बदल दी.'



आठ साल से नहीं छुई शराब

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता ने मुझे कभी शराब छोड़ने के लिए नहीं कहा.... लेकिन इस मैसेज ने मुझे मुक्ति और एक नई शुरुआत दी. आठ साल हो गए हैं जब से मैंने शराब की एक बूंद भी नहीं छूई है.' महेश भट्ट और पूजा भट्ट नशे की लत पर एक पॉडकास्ट के लिए एक साथ आ रहे हैं, जहां यह पिता-बेटी की जोड़ी शराब के साथ अपनी लड़ाई के बारे में भी काफी कुछ शेयर करेंगे.

हम एक ऐसा शो करें

पूजा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि कैसे 'शर्म' शब्द शराब और लत से जुड़ा है. जो महिलाएं छुपाती हैं, झूठ बोलती हैं और शराब पीती हैं वे कैसे खुलेंगी और ठीक होंगी? इसलिए मैंने सोचा कि यह बहुत जरुरी है कि हम एक ऐसा शो करें जहां महेश भट्ट और मैं अपनी कमजोरियों और एडिक्टिव पर्सनालिटीज का एनालिसिस करें और लोगों को बताएं कि हम उस अंधेरे से कैसे बाहर आये.'

Similar News