पत्रलेखा को इस फिल्म में नहीं पसंद आए थे राजकुमार राव, फिर ऐसे हुआ प्यार

राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. राज कुमार राव अब जल्द ही विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में नजर आएंगे. हाल ही में उनकी पत्नी पत्रलेखा ने बताया कि उन्हें राजकुमार की एलएसडी फिल्म में उनका किरदार पसंद नहीं आया था.;

Instagram- @rajkummar_rao
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Sept 2024 2:16 PM IST

राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ साल 2021 में शादी रचाई थी. दोनों ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया है. वह बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक हैं. हाल ही में पत्रलेखा को अनुभव सिन्हा की सीरीज़ "आईसी 814: द कंधार हाईजैक" में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया. ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने राजकुमार के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताया था. पत्रलेखा ने बताया कि पहली बार वह राजकुमार राव के साथ एक संगीत वीडियो शूट करने में झिझक रही थीं. चलिए जानते हैं इसका कारण क्या है.

लव सेक्स और धोखा मूवी

पत्रलेखा ने बताया कि उन्होंने राजकुमार राव की "लव सेक्स और धोखा" फिल्म में उनकी एक्टिंग देखी थी, जिसके बाद उन्हें राजकुमार "डरावने" लगे थे. पत्रलेखा ने कहा राजकुमार की फिल्म देखने के करीब 3 दिन बाद मेरा FTII में पढ़ने वाले एक स्कूल फ्रेंड का फोन आया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरे लिए एक म्यूजिक वीडियो बना सकते हो. आपके साथ एक्टर मैं राजकुमार को अप्रोच कर रही हूं. वह बस एलएसडी फिल्म में था. इस पर "मैंने कहा, 'रुकसाना, नहीं, मैं नहीं आ रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह बहुत क्रिपी है और मैं डर गई थी'," 

दोस्त के कहने पर किया म्यूजिक वीडियो में काम

इस पर पत्रलेखा की दोस्त ने उन्हें कहा कि उसे कुछ नहीं होगा. साथ ही, अगर वह चाहे तो अपनी बहन परना को भी शूटिंग के लिए ला सकती है. "मैंने कहा ठीक है देखते हैं.' मैंने अपनी बहन को अपने और राज के बीच बैठाया और वे बातें करने लगे. मुझे यह देखकर अजीब लग रहा था, क्योंकि राज उस फिल्म का डरावना लड़का था. ऐसे में मैं अपनी बहन को चुटकी काट रही थी और कहा कि राज से बात मत करो. हम लोग मुंबई से पुणे तक ट्रैवल कर रहे थे. ऐसे में राव ने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा, तो मैंने उन्हें अपने टाटा डोकोमो के एड के बारे में बताया. जैसे ही मैंने यह बात कही, मुझे कुछ बदला हुआ सा लगा. राज ने यह एड देखा था और जैसा कि कहानी आगे बढ़ती है. राज ने कहा 'मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं'

3 दिन बिताए एक-साथ

वहीं इस म्यूजिक वीडियो के लिए पत्रलेखा ने राजकुमार राव के साथ तीन दिन बिताए थे और इस दौरान उनकी सोच बदल गई थी.पत्रलेखा ने बताया कि राजकुमार बेहद अलग इंसान थे. वह अपने काम से बेहद प्यार करते थे. केवल प्यार ही नहीं राजकुमार अपने काम के लिए जुनून भी रखते थे. ऐसे में मैं उनके प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक पाई.

राजकुमार राव को है अपने काम से प्यार

पत्रलेखा ने आगे कहा कि '' मैंने सोचा हे भगवान यह आदमी अपने काम को कितना प्यार करता है. उस समय जब मैं ऑडिशन राउंड कर रही थी, तो हर कोई या तो अमीर बनने के लिए या मशहूर होने के लिए ऐसा कर रहा था. लेकिन वह ऐसा व्यक्ति था, जो अपनी आर्ट के प्रति प्यार के लिए ऐसा कर रहा था.''

Similar News