रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी से पैपराजी की पहली मुलाकात; रखी शर्त, कहा- 'बच्ची की...'

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, इस साल की शुरुआत में माता-पिता बने. कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा. इस बीच पैपराजी को दुआ से मिलने का मौका मिला. इस मुलाकात के दौरान कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें कपल के बीच प्यार भरे पल दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं की लाइन लग गई.;

( Image Source:  social media )

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, इस साल की शुरुआत में माता-पिता बने, जब दीपिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. कपल ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है और तब से लेकर अब तक फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए बेताब थे. हालांकि, फैंस को दुआ की तस्वीरें कब मिलेंगी, इसका जवाब तो सिर्फ दीपिका और रणवीर ही दे सकते हैं, लेकिन इस बीच पैपराजी को दुआ से मिलने का मौका मिला.

इस खास मौके पर दीपिका और रणवीर ने पैपराजी से एक शर्त रखी — वह अपनी बेटी की तस्वीरें नहीं खींचेंगे. कपल ने सभी फोटोग्राफर्स को अपने घर पर एक मुलाकात के लिए बुलाया और इस दौरान दुआ पादुकोण से मिलवाया. पैपराजी से विनती की गई कि वे बच्ची की तस्वीरें ना लें, हालांकि कपल ने फोटोग्राफर्स के साथ कुछ तस्वीरें जरूर खिंचवाईं. दीपिका इस मौके पर गाउन पहने हुए थीं, जबकि रणवीर व्हाइट शर्ट और पैंट में नजर आए.

तस्वीरें हुईं वायरल

इस मुलाकात के दौरान कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें कपल के बीच प्यार भरे पल दिखाई दे रहे थे. एक तस्वीर में रणवीर और दीपिका एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देख रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में रणवीर दीपिका को किस करते हुए नजर आए. तीसरी तस्वीर में दीपिका अपने पति रणवीर को किस करती दिख रही थीं. चौथी तस्वीर में दोनों साथ खड़े हुए थे, और इसमें दीपिका का वजन डिलीवरी के बाद थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आ रहा था.

इन्हीं तस्वीरों के साथ, दीपिका और रणवीर ने पैपराजी के साथ भी एक तस्वीर खिंचवाई, जिसमें दोनों के चेहरे पर एक्साइटमेंट और खुशी साफ झलक रही थी.

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं की लाइन लग गई. एक यूजर ने कमेंट किया, "दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं." दूसरे ने लिखा, "भारतीय सिनेमा की एकमात्र क्वीन दीपिका पादुकोण हैं." एक फैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, "फोटो में बच्ची कहीं नजर नहीं आ रही है." कुछ यूजर्स ने तो इस पर चुटकी लेते हुए कहा, "अगर दीपिका मोटी हो सकती हैं, तो हम कौन होते हैं शिकायत करने वाले. बच्चा पैदा करना आसान नहीं है!"

इस तरह के ढेरों कमेंट्स और प्रतिक्रियाओं के बीच, एक यूजर ने लिखा, "कंटेंट को इतना एक्सक्लूसिव रखो कि कंटेंट ही खत्म हो जाए." इन तस्वीरों और प्रतिक्रियाओं से यह साफ है कि रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ को लेकर फैंस में कितनी उत्सुकता है, और लोग उनके परिवार के इस नए अध्याय का हिस्सा बनना चाहते हैं.

Similar News