O’ Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर का अब तक का सबसे डार्क अवतार, वेलेंटाइन पर दिखेगा प्यार और इंतकाम का खतरनाक खेल
शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित बदले की प्रेम कहानी है. टीज़र में शाहिद कपूर का फुल-बॉडी टैटू और ब्लडी अवतार बेहद खौफनाक और इंटेंस नजर आता है. तृप्ति डिमरी के साथ उनकी पहली जोड़ी दर्शकों को एक्साइटेड कर रही है.;
O' Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म 'ओ' रोमियो' (O' Romeo) का टीज़र रिलीज होने के ठीक एक दिन बाद ही काफी धमाल मचा रहा है. ये फिल्म विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट की है, और शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. ये एक एक्शन-थ्रिलर है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बदला लेने वाली प्रेम कहानी है. प्यार, जुनून, धोखा और इंतकाम सब कुछ मिलाकर एक बहुत इंटेंस और डार्क स्टोरी है.
टीज़र की शुरुआत होती है शाहिद कपूर की स्टाइलिश और खतरनाक एंट्री से. वो पूरी एनर्जी के साथ आते हैं, और फिर अपना पूरा शरीर दिखाते हैं जहां फुल-बॉडी टैटू बने हुए हैं. ये पहली बार है जब शाहिद ने इतने बड़े लेवल पर टैटू बनवाए हैं. उनका चेहरा, हाथ, गर्दन सब खून से सने और घायल नजर आते हैं, जैसे कोई गैंगस्टर या बदला लेने वाला रोमियो हो.
प्यार की दुनिया में खून खराबा
टीज़र में एक-एक करके फिल्म के बाकी कलाकारों का भी परिचय होता है जैसे नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, दिशा पटानी (स्पेशल अपीयरेंस में), फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी और कई और. बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स बहुत ग्रिट्टी और इमोशनल हैं प्यार की दुनिया में खून-खराबा और बदले की आग साफ दिखती है.
तृप्ति के साथ पहली बार काम
ये फिल्म एकतरफा प्यार की बैकग्राउंड पर बनी है. जुनून इतना ज्यादा कि प्यार ठुकराए जाने पर इंसान कितना खतरनाक हो सकता है- ये दिखाती है. विशाल भारद्वाज की स्टाइल है डार्क, इमोशनल और रियलिस्टिक. शाहिद और विशाल की ये चौथी फिल्म है (पहले कमीने, हैदर और रंगून में साथ काम किया था). शाहिद पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ काम कर रहे हैं, और दोनों की केमिस्ट्री बहुत इंटेंस लग रही है. फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की है.
रिलीज डेट और कहां देखेंगे?
'ओ' रोमियो' 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वैलेंटाइन वीक में. रिलीज के बाद ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी अवेलेबल होगी. टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग कह रहे हैं- ये रोमियो नहीं, खून का रोमियो है!.' शाहिद का लुक कमाल का है, फुल टैटू और ब्लडी अवतार वैलेंटाइन पर दिल तोड़ने आएंगे!.' विशाल भारद्वाज + शाहिद = ब्लॉकबस्टर गारंटी.' कुल मिलाकर, ये टीज़र सिर्फ एक झलक है, लेकिन पूरी फिल्म में एक्शन, इमोशंस और सरप्राइज से भरपूर होने वाला है. अगर आप एक्शन-लव स्टोरी पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है.