'ओ मेरी जोहरा जबीं...', सलमान की 'सिकंदर' का पहला गाना हुआ रिलीज, यूजर्स बोले- भाईजान को 100 में 100

सलमान खान के फैंस के लिए मंगलवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया जब उनकी आने वाली फिल्‍म 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज हुआ. गाने में सलमान के साथ रश्‍मिका मंदाना की केमेस्‍ट्री देख फैंस ने दिल थाम लिया. गाने में सलमान और रश्‍म‍िका थिरकते दिख रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 March 2025 6:13 PM IST

सलमान खान के फैंस के लिए मंगलवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया जब उनकी आने वाली फिल्‍म 'सिकंदर' का गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज हुआ. गाने में सलमान के साथ रश्‍मिका मंदाना की केमेस्‍ट्री देख फैंस ने दिल थाम लिया. गाने में सलमान और रश्‍म‍िका थिरकते दिख रहे हैं, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है. जोहरा जबीन को आवाज दी है नकाश अजीज और देव नेगी ने जबकि गाने के बोल समीर और दानिश साबरी ने लिखे हैं.

वीडियो रिलीज़ होते ही, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

कुछ दिन पहले ही फिल्‍म के निर्माताओं ने इसका टीजर रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. सिकंदर में सलमान खान का दमदार अवतार में दिखाई देगा और इसे इसा साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का बड़ा हिस्‍सा हैदराबाद और मुंबई में शूट किया गया है.

Full View

सिकदंर के साथ ही सलमान खान एक बार फिर प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला के साथ वापसी कर रहे हैं. इसके पहले दोनों 'किक' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्‍में दे चुके हैं. पिछली बार सलमान खान फिल्‍म टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के सथ नजर आए थे. इसके अलावा सलमान सिद्धार्थ आनंद की फिल्‍म Tiger vs Pathaan भी कर रहे हैं जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे.

इस गाने के रिलीज होने के बाद यूजर्स तरह- तरह से कमेंट कर रहे हैं एक ने लिखा कि, बाप रे बाप भाई आपने क्या गाना बना दिया है ओह माय गॉड इंटरनेट. धमाका हो जाएगा अद्भुत भाईजान सबका आपने मुंह बंद कर दिया. मेरी ट्रैफ एसई 100 में से 100. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, सलमान की तारीफ की है.

Similar News