अब हम साथ नहीं हैं... शादी की शहनाई से पहले Kushal Tandon ने Shivangi Joshi संग कंफर्म किया अपना ब्रेकअप
जहां अक्टूबर 2024 को कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी संग अपना रिलेशनशिप कंफर्म करते हुए शादी की अनाउंसमेंट की थी, अब एक्टर ने शिवांगी संग अपना ब्रेकअप कंफर्म किया है. कुशाल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शिवांगी संग ब्रेकअप स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि अब हम साथ नहीं है. जिसकी वजह से उनके फैंस काफी हैरान हैं.;
टेलीविज़न इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी माने जाने वाले कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अब साथ नहीं हैं। यह खबर उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. हाल ही में कुशाल ने इंस्टाग्राम पर खुद इस ब्रेकअप की पुष्टि की, हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने वह स्टोरी डिलीट कर दी. कुशाल टंडन ने अपने इंस्टा नोट में लिखा, 'उन सभी लोगों से जिन्हें मैं प्यार करता हूं, बस इतना कहना चाहता हूं मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं. 5 महीने हो गए हैं, इसलिए हां.' यह कबूलनामा ऐसे समय आया है जब शिवांगी जोशी अपने अपकमिंग शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 16 जून, 2025 को टेलीविज़न पर ऑन एयर होने वाला है.
क्या आप नशे में थे
कुशाल की यह इंस्टाग्राम स्टोरी कुछ ही समय में वायरल हो गई, लेकिन उन्होंने इसे जल्दी डिलीट भी कर दिया. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई. कई फैंस ने इसे ड्रामेटिक और शो के लॉन्च से पहले किया गया प्रमोशन तक कह डाला. एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, 'कल रात ये पोस्ट करते समय क्या आप नशे में थे?.' दूसरे ने लिखा, 'आपने शिवांगी के नए शो के लॉन्च से ठीक पहले ये ब्रेकअप अनाउंस कर के उन्हें मुश्किल में डाल दिया क्या ये लाइमलाइट पाने की कोशिश थी?.'
रिलेशनशिप की शुरुआत और सफर
कुशाल और शिवांगी के बीच नज़दीकियां तब बढ़ीं जब वे साथ में शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में काम कर रहे थे. शो के दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लुभाया और असल जिंदगी में भी दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आने लगी. साथ में दोनों ने थाईलैंड की एक रोमांटिक ट्रिप भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जहां कुशाल ने ब्रेकअप पर पब्लिक कॉमेंट की, वहीं शिवांगी जोशी ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह पूरी तरह से अपने नए शो के प्रमोशन में बिज़ी हैं, जिसमें वह हर्षद चोपड़ा के साथ नज़र आएंगी. एक्स-कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे साफ है कि अब दोनों आगे बढ़ चुके हैं.
करने वाले थे शादी
अक्टूबर 2024 में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने अपने रयूमर्ड रिलेशनशिप पर शादी की मोहर लगाते हुए आधिकारिक घोषणा की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने ऑफिशियल तौर पर अपनी को-एक्टर शिवांगी जोशी के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए बताया था कि जल्द वह शादी के बंधन में बंधेंगे.' 39 साल के कुशाल ने अपने इस प्यार भरे नए रिश्ते को लेकर कहा है कि वह भले अभी शादी नहीं करने वाले है लेकिन उन्हें यकीन है कि वह प्यार में पड़ चुके हैं.
कौन हैं शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन
वहीं शिवांगी जोशी को राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से खूब पहचान मिली. वहीं साल 2011 में कुशाल ने स्टार प्लस शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस' 7 में देखा गया था जहां से उनकी दोस्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान से हुई और दोनों का ऑफिशियल रिलेशनशिप था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों की राहें जुदा हो गई. वहीं एक्टर को राहत फतेह अली खान के एल्बम 'जरुरी था' में देखा जा चुका है.