Ranveer Allahbadia से पहले इस कॉमेडियन ने पूछा था सेक्स वाला सवाल, VIDEO वायरल
Ranveer Allahbadia के खिलाफ उनके पेरेंट्स वाले बयान को चलते अलग-अलग स्टेट्स में एफआईआर दर्ज है. अब इस बीच मुंबई पुलिस का कहना है कि जब टीम उनके घर पहुंची, तो फ्लैट बंद था. इतना ही नहीं, उनका फोन भी स्विच ऑफ है. अब ऐसे में महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आ गई है.;
रणवीर अल्लाहबादिया इस वक्त देश का सबसे हॉट टॉपिक बन गए हैं. इसका कारण समय रैना के शो में उनका स्टेटमेंट है. एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद रणवीर ने अपने सवाल से पैनल और पूरे इंटरनेट को हैरान कर दिया जब उन्होंने पूछा कि क्या आप अपने पेरेंट्स को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?
आपको बता दें कि यह सवाल ओजी क्रू के ट्रुथ या ड्रिंक के एक एपिसोड से कॉपी किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर यह सवाल पूछने वाले पहले भारतीय नहीं हैं?
कनन गिल ने पूछा था सवाल
करीब 10 साल पहले 2015 में पहली बार कॉमेडियन और एक्टर कनन गिल ने एक एक्ट्रेस से यह सवाल पूछा था. जैकी भगनानी अपनी को-स्टार लॉरेन गॉटलिब के साथ ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म वेलकम 2 कराची का प्रमोशन कर रहे थे. इस फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान कनन से सवाल सुन लॉरेन ने कहा था कि यह बहुत हॉरिबल साउंड करता है.
यूजर्स के कमेंट्स
खैर, कनन की पुरानी क्लिप अब इंटरनेट पर फिर से सामने आई है और नेटिज़न्स के पास कहने के लिए बहुत कुछ है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि 2015 के लोग के 2025 के लोगों से ज्यादा चिल थे. जबकि एक नेटिजन ने कमेंट करते हुए कहा कि उस समय ऑडियंस इतने साधारण नहीं थे. एक यूजर ने अपनी राय देते हुए कहा कि देखिए मुझे भी यही लगता है… वे चीज़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं… @ranveerallahbadia ने पहले ही माफ़ी मांग ली है… उस शो के एपिसोड हटा दिए गए हैं- और क्या चाहिए? इस एक चीज़ को रणवीर ने इतने सालों में किए गए सभी अच्छे कामों के सामने नहीं तौला जाना चाहिए.