मेरे खालीपन को कोई नहीं भर पाएगा...Dharmendra की याद में Hema Malini का इमोशनल नोट, शेयर की यादगार तस्वीरें
धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे पर वह हमसब के बीच अपनी अनगिनत यादें छोड़कर गए हैं. अब उनकी दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उनके लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अब उनकी यादों के सहारे जीने की कोशिश करेंगी और उनके खालीपन को कोई नहीं भर पाएगा. बता दें कि साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र ने शादी रचाई थी.;
बॉलीवुड के महान और चहेते स्टार धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को दुखद निधन हो गया. उस समय उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने तुरंत कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन अब उनकी दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी जी ने अपने प्यारे पति को याद करते हुए एक बहुत ही इमोशनल हो गई है और दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है. हेमा मालिनी ने लिखा है, 'धरम जी … आप मेरे लिए सचमुच सब कुछ थे. मेरे प्यारे पति, हमारी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के सबसे लाड़-प्यार करने वाले पापा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे जीवन के दार्शनिक, मेरे मार्गदर्शक, एक बेहतरीन कवि और हर मुश्किल घड़ी में मेरी सबसे बड़ी ताकत. अच्छे समय हो या बुरे समय, आप हमेशा मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे. आपने अपने सरल, प्यार भरे और दोस्ताना स्वभाव से मेरे पूरे परिवार को अपना बना लिया था. मम्मी-पापा से लेकर परिवार के हर सदस्य तक, सभी को आपने इतना अपनापन और स्नेह दिया कि हर कोई आपको दिल से चाहने लगा. आप हर किसी की खैरियत पूछते थे, हर छोटी-बड़ी बात में दिलचस्पी लेते थे.
उन्होंने आगे लिखा, 'एक कलाकार के रूप में आपका टैलेंट, आपकी अपार पॉपुलैरिटी के बावजूद आपकी ज़मीन से जुड़ी विनम्रता और हर उम्र-हर वर्ग के लोगों से जुड़ने की खासियत ने आपको सभी सुपरस्टार्स में अलग और सबसे ऊंचा स्थान दिया. फिल्म इंडस्ट्री में आपकी जगह और आपके काम की चमक हमेशा-हमेशा के लिए बनी रहेगी. मेरा निजी दुख इतना गहरा है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह मेरे जीवन में कभी भर नहीं पाएगा. इतने सालों की साथी बनकर बिताई जिंदगी की अनगिनत खूबसूरत यादें मेरे पास हैं, जिन्हें मैं बार-बार जीती रहूंगी. आपके साथ बिताए हर पल को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.' हेमा मालिनी जी का यह इमोशनल मैसेज को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं और सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हेमा और धर्मेंद्र का प्यार
सिर्फ इतना ही नहीं हेमा ने कई यादगार तस्वीरें भी शेयर की है. बता दें कि पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चे होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा के प्यार में पड़ गए और दोनों ने साल 1980 में सादगी से शादी रचाई. दोनों की लव स्टोरी हमेशा से बेहद दिलचस्प रही है और इस बात को खुद हेमा मालिनी भी मानती है. हाल ही में जब उनसे पूछा गया था कि अपनी शादी के टाइम पर वह फिल्म 'क्रांति' की शूटिंग कर रही थी और उन्होंने एक सीन के दौरान सफ़ेद साड़ी पहनने से मना कर दिया था. जिसके जवाब में हेमा मुस्कुराई और कहा, 'हां, शायद मैंने ऐसा ही किया होगा मुझे ज्यादा याद नहीं है पर यह सच है क्योंकि सब जानते है कि शादी की दिलचस्प रही है लेकिन बेहद खूबसूरत चीजें उस दौरान हुई.'
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
साल 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' यही वो पहली फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ काम किया. शूटिंग के दौरान दोनों दिन-रात साथ रहते थे. पहले तो दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे वो दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई. सेट पर हर कोई उनकी केमिस्ट्री देखता था और कहता था कि ये जोड़ी तो पर्दे के बाहर भी एक-दूसरे के लिए बनी है. इसके बाद तो दोनों की जोड़ी हिट पर हिट देती चली गई. 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'ड्रीम गर्ल', 'प्रतिज्ञा', 'चरस' और सबसे यादगार 'शोले. खासकर 'शोले' की शूटिंग के दौरान इनका प्यार और भी गहरा हो गया. लोग कहते हैं कि बसंती और वीरू का रोमांस असल जिंदगी में भी जारी था.