नेहा कक्कड़ के अश्लील डांस स्टेप पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी जो गाने में इतना...
हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक गाना कैंडी शॉप रिलीज हुआ है, लेकिन रिलीज होने के साथ ही ये गाना विवादों में आ गया है. जिसकी वजह है नेहा कक्कड़ का एक अश्लील डांस स्टेप. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.;
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया है, लेकिन वजह तारीफ नहीं बल्कि विवाद है. यूट्यूब पर लॉन्च हुए इस गाने को महज एक दिन ही हुआ है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. गाने के एक खास डांस स्टेप को लेकर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ दोनों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
नेहा कक्कड़ ने यह गाना अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर तैयार किया है. दोनों ही इस म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं और गाने को आवाज भी नेहा और टोनी ने ही दी है. म्यूजिक, लिरिक्स और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टोनी कक्कड़ ने संभाली है. हालांकि, रिलीज के तुरंत बाद ही गाने का कंटेंट सोशल मीडिया यूजर्स को खटकता नजर आया.
डांस स्टेप बना विवाद की वजह
‘कैंडी शॉप’ में दिखाए गए एक डांस मूव को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई जा रही है. यूजर्स का कहना है कि यह स्टेप आपत्तिजनक है और पारिवारिक दर्शकों के लिए सही नहीं है. इसी वजह से नेहा और टोनी दोनों को ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि 'नेहा कक्कड़ की ऐसी भी क्या मजबूरी थी जो गाने में इतना अश्लील डांस स्टेप करना पड़ा. भजन गाने से इनका करियर शुरू हुआ और आज ये अश्लीलता की चरम सीमा को पार कर चुकी हैं. ये इनका बस एक डांस स्टेप ही नहीं बल्कि हमारे संस्कृति का उपहास है. अब इनके इस डांस स्टेप को Reel बनाने वाले लोग घर घर तक पहुंचा देंगे. और ये यही लोग हैं जो भोजपुरी को अश्लील बताते हैं.' कुछ यूजर्स ने नेहा कक्कड़ को इस तरह के डांस स्टेप करने पर शर्म करने की नसीहत दी, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया.
कोरियन स्टाइल की नकल का आरोप
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि गाने का डांस स्टेप कोरियन पॉप (K-Pop) स्टाइल की नकल है. लोगों का कहना है कि भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में इस तरह की नकल करने की जरूरत नहीं है और कलाकारों को मौलिकता दिखानी चाहिए.
मशहूर सिंगर मालिनी अवस्थी ने साधा निशाना
मशहूर सिंगर मालिनी अवस्थी ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि 'सोनी टीवी को जवाब देना चाहिए कि नेहा कक्कड़ को इतने सालों तक इंडियन आइडल के जज के तौर पर क्यों थोपा गया!! आप अपने चैनल पर युवा मासूम टैलेंट को दिखा रहे हैं और किसी भी रियलिटी शो के जज को उनके लिए रोल मॉडल होना चाहिए!! नेहा कक्कड़ और उनकी बिल्कुल अपमानजनक घटिया हरकतें निंदनीय हैं!'