'बाप है वो आदमी..' एक करोड़ रुपये चार्ज करने वाले पहले एक्टर हैं Nana Patekar, प्रोड्यूसर से धुलवाया था बर्तन

परेश रावल जो नाना पाटेकर के सबसे को-एक्टर और दोस्त हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया कि कैसे नाना ने एक प्रोड्यूसर को अपने घर मटन खाने के लिए बुलाया और उससे बर्तन भी धुलवाए। दोनों ने 'क्रांतिवीर', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'आंच', 'वेलकम' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

परेश रावल और नाना पाटेकर दोनों ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी एक्टिंग का हर कोई कायल है. दोनों ने 'क्रांतिवीर', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'आंच', 'वेलकम', और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और हर बार अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. सालों तक साथ काम करते-करते दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती बन चुकी है, हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने नाना पाटेकर के निडर, बेबाक और बिल्कुल अलग किस्म के व्यक्तित्व की दिलचस्प झलक पेश की.

द लल्लनटॉप से बातचीत में परेश रावल ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर को अपने घर मटन खाने के लिए बुलाया. सब कुछ नार्मल चल रहा था, लेकिन जैसे ही खाना खत्म हुआ, नाना ने मुस्कराते हुए कहा, 'खाना खा लिया न? अब जाकर बर्तन धो डालो.' परेश रावल हंसते हुए कहते हैं, 'बस, यही है नाना पाटेकर! बाप आदमी है, अलग मिट्टी से बना है.'

1 करोड़ की डिमांड 

परेश ने नाना की एक और खास बात का ज़िक्र करते हुए बताया कि वे पहले ऐसे कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जिन्होंने किसी रोल के लिए पूरे 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी थी. वह भी एक दम सादगी से. परेश ने कहा, 'उस वक्त लीड एक्टर्स भी इतनी रकम नहीं मांगते थे, लेकिन नाना ने मांग की और मिल भी गई.' उन्होंने कहा कि नाना का नजरिया साफ है, अगर दिल से जुड़ाव हो, तो कोई भी कलाकार एक रुपये में भी काम कर सकता है, लेकिन अगर मन न हो, तो लाखों भी बेअसर हैं.

वह बनावटी नहीं है 

परेश रावल ने नाना पाटेकर की ईमानदारी और सेल्फ-रेस्पेक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व फिल्मों जितना ही दमदार है. कोई बनावट नहीं, कोई दिखावा नहीं. यही वजह है कि वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश जल्द अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में नजर आएंगे.  

Similar News