'Band Baja Baraat' की कास्टिंग डायरेक्टर थी Bhumi Pednekar, लीड एक्टर के साथ ऐसा रहा एक्ट्रेस का अनुभव
करीना कपूर खान के चैट शो व्हाट वीमेन वांट के नए एपिसोड में भूमि पेडनेकर ने रणवीर सिंह के 'बैंड बाजा बारात' ऑडिशन को याद किया. जब वह 2009 में एक कास्टिंग डायरेक्टर थीं.;
एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2010 में यशराज फिल्म्स की 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) से अपने करियर की शुरुआत की. इस रोमांटिक कॉमेडी में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी लीड रोल में थीं और यह दर्शकों की पसंदीदा बन गई. व्हाट वीमेन वांट के नए में करीना कपूर खान के साथ बातचीत में भूमि पेडनेकर ने रणवीर की 'बैंड बाजा बारात' के ऑडिशन को याद किया, जब वह 2009 में एक कास्टिंग डायरेक्टर थीं.
चैट शो में करीना ने भूमि से पूछा कि क्या उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने के दौरान की कोई मजेदार घटना याद है. एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'बैंड बाजा बारात से मेरे पास रणवीर से जुड़ी अच्छी मैमोरी है. वह बहुत ही एक्स्ट्राऑर्डनरी और बेहतरीन इंसान हैं. जब वह जुहू में हमारे कास्टिंग ऑफिस में एंटर हुए, तो आज हम रेड कार्पेट पर या लोगों से बातचीत करते समय जो एनर्जी देखते हैं, वहीं एनर्जी उस समय भी उनमें थी.'
100 ऑडिशन दिए होगें
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी किसी को उस व्यक्तित्व के साथ ऑडिशन के लिए आते नहीं देखा था. मुझे याद है कि मैं उनके साथ डायलॉग की प्रैक्टिस कर रही थी और आमतौर पर मैं बहुत अच्छी होती थी क्योंकि तब तक मैं एक ही सीन के कम से कम 100 ऑडिशन दिए होगें, लेकिन यह पहली बार था जब मैं एक टेक में अपनी डायलॉग को भूल गई थी. उस समय मुझे एहसास हुआ कि मेरे सामने यह व्यक्ति बहुत शानदार है. मुझे नहीं लगता कि मैं उस अनुभव को कभी भूल पाऊंगी.'
पॉजिटिव होना बहुत जरुरी है
भूमि पेडनेकर ने यह भी बताया कि उन्होंने रणवीर की एक खूबी अपना ली है. उन्होंने कहा, 'वह एनर्जी और कॉन्फिडेंस एक ऐसी चीज थी जो मैंने उनसे सीखी. मैंने एक एक्टर के रूप में अपनी लाइफ में इसे जारी रखा. लाइफ में इतना पॉजिटिव होना बहुत जरुरी है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'रणवीर बेहद काइंड पर्सन हैं. मैं उन्हें उस समय से जानती हूं जब मैं उनकी असिस्टेंट थी और आज भी जब मैं उनसे मिलती हूं तो उनका प्यार बिल्कुल वैसा ही होता है, जो मुझे अन्बिलीवबल लगता है.' वर्क फ्रंट की बात करें तो पर भूमि मुदस्सर अज़ीज़ की निर्देशित 'मेरी पत्नी का रीमेक' में दिखाई देंगी. यह 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है.