दो दिल मिल रहे... आखिर Mrunal Thakur और Dhanush के बीच क्या पक रहा? रिश्ते पर घरवालों ने लगा दी मुहर!
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में एक नए कपल की एंट्री हुई है. दरअसल मीडिया में धनुष और मृणाल की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. अब कहा जा रहा है कि मृणाल एक्टर की फैमिली से मिल चुकी हैं. यानी अब एक तरह से रिश्ते पर मुहर लग गई है.;
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक नए लव-एंगल ने हलचल मचा रखी है. दो अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्टर्स की डेटिंग की खबरें लाइमलाइट में है. दरअसल कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड ब्यूटी मृणाल ठाकुर के बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं.
हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब इस रिश्ते पर मुहर लगाई जा रही है. दरअसल मीडिया में खबरें हैं कि मृणाल धनुष की फैमिली से मिल चुकी हैं. चलिए जानते हैं क्या सच में दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके.
मृणाल ने किया धनुष की बहनों को फॉलो
आम जिंदगी और ज्यादातर बॉलीवुड में प्यार की शुरुआत फॉलो करने से ही होती है. ई-टाइम्स की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ने धनुष की बहनों डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता को फॉलो किया है. अब इसे यूं ही तो नहीं कहेंगे! जब से अफवाहों ने जोर पकड़ा है, तभी से सोशल मीडिया पर यह 'फॉलो गेम' भी शुरू हुआ है और मज़ेदार बात? दोनों बहनों ने भी मृणाल को फॉलो बैक भी किया है.
कैसे उड़ी डेटिंग की अफवाह?
पहली बार मृणाल ठाकुर को धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ की रैप पार्टी में देखा गया. वहां दोनों को साथ देखकर ही फैंस के कान खड़े हो गए. इसके कुछ ही समय बाद, धनुष को मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया. बस फिर क्या था फैंस को लगा कि कुछ तो पक रहा है. और अब रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि मृणाल और धनुष की स्पॉटिफ़ाई पर एक जॉइंट प्लेलिस्ट भी है.
मृणाल और धनुष के बारे में
मृणाल ठाकुर ने अब तक कभी भी अपने किसी भी रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है. वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखती हैं. वहीं दूसरी तरफ, धनुष साल 2022 में अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग हो चुके हैं. उनकी शादी को लगभग 18 साल हो गए थे. धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे यत्र और लिंगा भी हैं. अब खबरें ये कह रही हैं कि शायद धनुष अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं.