Mirzapur The Film : ओटीटी के बाद थिएटर्स में भौकाल मचाने आ रहे कालीन भैया, फिर दिखेगा मुन्ना भैया का जलवा

पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लेकर पहले नेटिज़न्स की ऐसी भविष्यवाड़ी थी इसे फिल्म में बदला जा सकता है. जो अब सच साबित हो गया है. एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने 'द मिर्जापुर' फिल्म को लेकर अनाउसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर भी शेयर किया है. जिसने कलीना भैया समेत सभी के फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.;

( Image Source:  Instagram : faroutakht )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Oct 2024 2:21 PM IST

पिछले महीने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) को फिल्म के रूप में बनाने को लेकर चर्चा थी. लेकिन अब फैंस को हैरान करते हुए फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ओरिजनल स्टार कास्ट के साथ फिल्म 'मिर्जापुर' की ऑफिशियल अनाउसमेंट कर दी है.

एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज़ के फैंस के लिए यह रोमांचक खबर है. खासकर इसलिए क्योंकि इस साल रिलीज़ हुआ सीज़न 3 पिछले सीज़न की तुलना में निराशाजनक था. जिसके बाद नेटिज़न्स की ऐसी भविष्यवाड़ी थी कि 'मिर्जापुर' फिल्म के लिए कास्टिंग हो रही है. जिसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन कालीन भैया के किरदार में नजर आ सकते हैं.

'हम अमर हैं'

फरहान ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुआ लिखा, 'अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी... #MirzapurTheFilm, जल्द आ रही है.' इस टीजर में पंकज त्रिपाठी (कलीना भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना भैया) और उनके दोस्त अभिषेक बैनर्जी (कम्पाउंडर) नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत कालीन भैया से होती है. जो कहते हैं कि बोले थे न हम अमर हैं.' जहां फिल्म के टीजर में फैंस मुन्ना भैया की वापसी से खुश हैं. वहीं अधिकांश फैंस विक्रांत मैसी उर्फ गुड्डू पंडित के नजर न आने से नाराज हैं.

बबलू ने क्या बिगाड़ा है

टीजर पर अपना रिएक्शन देते हुए फैंस के कॉमेंट की बाढ़ आ गई है. एक ने लिखा, 'फरहान अख्तर हमेशा वंडरफुल कंटेंट देते हैं.... उनकी फिल्म 'दिल चाहता है' ने भारतीय सिनेमा को बदल दिया है और अब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' भारतीय ओटीटी को बदलने को तैयार है.' दूसरे ने लिखा, 'पूरा सिस्टम हिला दिया.' वहीं कुछ फैंस कहा कि सबको ज़िंदा कर रहे हो तो बबलू ने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा?. अन्य ने कहा, 'विक्रांत मैसी को भी जिंदा कर देते।' बता दें कि यह फिल्म साल 2026 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Similar News