'तुम्हारी औकात नहीं..' ब्राह्मणों पर पेशाब टिप्पणी के बाद Manoj Muntashir ने दी Anurag Kasyhap को खुली चेतावनी
आईजी वीडियो में मनोज कह रहे हैं, 'अगर आपकी आमदनी कम है, तो अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, और अगर आपकी जानकारी कम है, तो अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें.;
बीते शुक्रवार की रात फिल्म निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ‘फुले’ फिल्म से जुड़े विवाद के बीच ब्राह्मण समुदाय पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं, बावजूद इसके यह विवाद और बढ़ता जा रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर माफीनामा जारी किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि कोई भी ऐसा काम या बयान नहीं होना चाहिए जिससे आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों को शर्मिंदगी महसूस हो.
'महाराज' फिल्म के एक्टर को इस बयान को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी. अब इस विवाद में मनोज मुंतशिर का भी नाम जुड़ गया है. जिन्होंने आईजी पर अनुराग कश्यप को खुली चेतावनी दी है. लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को ब्राह्मणों पर की गई उनकी असंवेदनशील टिप्पणी को लेकर खुली चुनौती दी है. जिसमें उन्होंने अनुराग की इनकम और शब्दों पर लगाम का जिक्र किया है.
अक्ल और जानकारी दोनों कम है
आईजी वीडियो में मनोज कह रहे हैं, 'अगर आपकी आमदनी कम है, तो अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, और अगर आपकी जानकारी कम है, तो अपने शब्दों पर कंट्रोल रखें. लेकिन अनुराग कश्यप आपकी कमाई और जानकारी दोनों ही कम है. ब्राह्मण विरासत को जरा भी नुकसान पहुंचाने की आपकी औकात नहीं है. फिर भी, जैसा आप चाहते हैं, मैं आपके घर कुछ तस्वीरें भेजना चाहता हूं. इसके बाद आप तय करें कि आप अपना गंदा पानी किस पर उड़ेलना चाहते हैं.'
गिनाए इन दिग्गजों के नाम
आगे उन्होंने कहा, 'आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर आज़ाद, बाजीराव बल्लाल, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदि शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, रामधारी सिंह दिनकर, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, पंडित भीमसेन जोशी, संगीत सम्राट तानसेन, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, महाकवि कालिदास और गोस्वामी तुलसीदास जैसे महान ब्राह्मणों की विरासत इतनी महान है कि तुम जैसे नफरत फैलाने वाले लोग उससे पहले ही मिट जाओगे.'
तुम्हें खुली चुनौती देता हूं
उन्होंने अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपनी बात पर टिक नहीं सकते, तो उन्हें अपनी हद में रहना सीखना चाहिए. शुक्ला ने कहा, 'मैं, एक ब्राह्मण, आपको खुली चुनौती देता हूं—मेरे द्वारा बताए गए 21 नामों में से कोई एक नाम चुनिए, मैं उसकी तस्वीर आपको जरूर भेजूंगा और अगर आप अपने ही कहे शब्दों पर अमल करने की हिम्मत नहीं रखते, तो बेहतर होगा कि आगे से अपनी मर्यादा में रहना सीखें. अब तक अनुराग कश्यप ने इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
क्या है मामला
बता दें कि जो लोग इस मामले से अनजान हैं, उन्हें बता दें कि एक सोशल मीडिया यूज़र ने अनुराग कश्यप से कहा था, 'ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं... जितना उनसे उलझोगे, उतना ही वे तुम्हें जलाएंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कश्यप ने जवाब दिया, 'मैं ब्राह्मणों पर पेशाब करूंगा... कोई दिक्कत?.' बता दें कि यह विवाद प्रतिक गांधी और पत्रलेखा स्टारर 'फुले' के बचाव से शुरू हुआ. अनुराग कश्यप ने फिल्म 'फुले' को लेकर सेंसरशिप से जुड़ी चिंताओं पर सवाल उठाए. फिल्म 'फुले' पहले 11 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महाराष्ट्र में ब्राह्मण समुदाय की आपत्ति के बाद इसकी रिलीज़ टाल दी गई. अब यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग कश्यप ने हैरानी जताई कि जब फिल्म अभी रिलीज़ ही नहीं हुई है, तो लोग इसे देखकर इसके खिलाफ कैसे बोल सकते हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जातिवाद से जुड़े मुद्दों पर सरकार की भूमिका क्या है और क्या वह ऐसे मामलों में सही तरीके से पेश आ रही है.