दो हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में फंसी थी Mamta Kulkarni, 25 साल बाद लौंटी भारत
90 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी सालों से गुमनाम थी और अब वह 24 साल बाद भारत लौट आई हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.;
शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) 25 साल बाद भारत में भावनात्मक रूप से लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने भारत वापस आने पर बेहद खुश और इमोशनल दिखाई दे रही हैं.
ममता कुलकर्णी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने 25 साल बाद भारत लौटने को लेकर अपनी फीलिंग शेयर कीं. उन्होंने शेयर किया कि वह अभी-अभी मुंबई आई हैं और उस जर्नी के बारे में याद कर रही हैं जो उन्हें 2000 में भारत से बाहर ले गई थी.
25 साल में बाद भारत लौटी
अब, 2024 में, वह वापस आ गई हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं. मामला ने वीडियो में बताया कि जब फ्लाइट से उतरते ही इमोशनल हो गईं, क्योंकि उन्होंने 25 साल में बाद वह भारत लौटी हैं. इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह अपनी वापसी से बहुत प्रभावित महसूस कर रही थीं.
12 साल बाद एक और महाकुंभ
ममता ने अपनी पोस्ट में लिखा, '25 साल बाद अपनी मातृभूमि में वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद कुंभ मेला 2012 में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद एक और महाकुंभ 2025 के लिए वापस आ रही हूं.' 1992 में मेहुल कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'तिरंगा' से डेब्यू करने वाली ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी. उन्हें 'आशिक आवारा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'बाज़', 'सेंसर', 'क्रांतिवीर' और अन्य फिल्मों में दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन
2000 में भारत छोड़ने और फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेनी वाली ममता का नाम विवादों से खूब जुड़ा रहा. वह कुख्यात ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी से भी जुड़ी थी. जिनसे उन्होंने 2000 के दशक के दौरान में शादी की थी. इससे अंडरवर्ल्ड के साथ उसके संबंधों के बारे में और अटकलें लगने लगीं। वह 2016 के ड्रग तस्करी मामले में आरोपियों में से एक थी. जिसमें 2,000 करोड़ रुपये की एफेड्रिन जब्त की गई थी. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत न मिलने का हवाला देकर मामले को रद्द कर दिया था. 2018 में, ममता कुलकर्णी ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. ममता के पति विक्की गोस्वामी को इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है, जो इफेड्रिन का निर्माण और खरीद करता था.