हरियाणा के कंजर्वेटिव परिवार से निकली, 17 किसिंग सीन की 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' बना दिया स्टार; मल्लिका बन किया राज
मल्लिका ने 2002 में 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से डेब्यू किया, लेकिन असली धमाका 2003 की फिल्म 'ख्वाहिश' से हुआ. इस फिल्म में उन्होंने 17 किस सीन किए, जो उस टाइम के लिए बहुत बोल्ड थे.;
मल्लिका शेरावत को आज भला कौन नहीं जानता? बॉलीवुड की वो हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी फिल्मों से सेंसेशन पैदा किया. लेकिन उनकी जिंदगी सिर्फ ग्लैमर और लाइट्स की नहीं रही. परिवार की रूढ़िवादी सोच से लेकर फेल्ड मैरिज, इंडस्ट्री में एंट्री की स्ट्रगल और कई विवादों तक उनकी कहानी इंस्पायरिंग भी है और चैलेंजिंग भी. आज हम उनकी जिंदगी के इन पहलुओं पर एक नजर डालते हैं. मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है, उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव मोट में एक जाट परिवार में हुआ.
उनका परिवार काफी कंजर्वेटिव था, जहां लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं मिलती थी. घर में लड़कों को प्राथमिकता दी जाती थी, और रीमा को दोस्तों के यहां नाइट आउट पर जाने की भी परमिशन नहीं थी. रीमा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से फिलॉसपी में ग्रेजुएशन पूरा किया. लेकिन घर की पितृसत्तात्मक सोच से तंग आकर वो घर से भाग गईं. एक्ट्रेस बनने का सपना था उनका, और इसके लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया. 'मल्लिका' मतलब 'एम्प्रेस' (साम्राज्ञी), और सरनेम 'शेरावत' उनकी मां का मेडन नेम, क्योंकि मां ने हमेशा उनका साथ दिया.
एक्ट्रेस से पहले क्या करती थीं?
एक्ट्रेस बनने से पहले मल्लिका ने कई छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने इंडियन एयरलाइंस के लिए एयर होस्टेस की जॉब की. ये उनका ब्रिफ स्टिंट था, लेकिन इसी दौरान उनकी जिंदगी में एक बड़ा टर्न आया शादी. इसके अलावा, उन्होंने टीवी कमर्शियल्स में काम शुरू किया. अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल के ऐड और शाहरुख खान के साथ सैंट्रो के ऐड में नजर आईं. नर्मल पांडे और सूरजित बिंद्रखिया के म्यूजिक वीडियो में भी दिखी. ये सब उनके करियर की शुरुआत थी, लेकिन असली ब्रेक फिल्मों से मिला.
इंडस्ट्री में कैसे एंट्री हुई?
मल्लिका ने 2002 में 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से डेब्यू किया, लेकिन असली धमाका 2003 की फिल्म 'ख्वाहिश' से हुआ. इस फिल्म में उन्होंने 17 किस सीन किए, जो उस टाइम के लिए बहुत बोल्ड थे. फिर 2004 में 'मर्डर' आई, जिसमें उनके हॉट सीन ने उन्हें सेक्स सिंबल बना दिया. परिवार ने शुरू में उनका विरोध किया, रिश्ते टूट गए, लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो गया. मल्लिका ने कहा कि उन्होंने कंजर्वेटिव बैकग्राउंड से आकर इंडस्ट्री में जगह बनाई, और अपनी मां के सपोर्ट से आगे बढ़ीं.
विवादों की रानी
मल्लिका की जिंदगी विवादों से भरी पड़ी है. उनकी बोल्ड इमेज ने उन्हें फेमस तो बनाया, लेकिन ट्रोल्स और बैकैश भी लाया. 'ख्वाहिश' के 17 किसिंग सीन और 'मर्डर' के हॉट सीन पर खूब बवाल मचा. 'डर्टी पॉलिटिक्स' (2015) में उन्होंने तिरंगे को बायोड्रेपर के तौर पर इस्तेमाल किया, जिससे देशभक्ति पर सवाल उठे. मल्लिका ने बताया कि मीडिया, खासकर महिलाओं वाले सेक्शन ने उन्हें बुली किया. एक्टर्स रात को मीटिंग के लिए कॉल करते थे, और सेट पर हैरासमेंट फेस किया. इससे परेशान होकर वो कुछ टाइम के लिए देश छोड़कर चली गईं. 2018 में पेरिस के लग्जरी अपार्टमेंट से उन्हें और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफांस को निकाल दिया गया, क्योंकि रेंट नहीं चुकाया था. मल्लिका ने दावा किया कि उन्हें रेप अटेम्प्ट का सामना करना पड़ा, लेकिन मीडिया ने कहा कि ये झूठा बहाना था. कोर्ट ने उन्हें फर्नीचर जब्त करने का ऑर्डर दिया. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में एक्टर ने रात को बुलाया, लेकिन उन्होंने कभी हामी नहीं भरी. ये विवाद उन्हें सुर्खियों में लाए, लेकिन मल्लिका ने हमेशा अपनी बात रखी. वो महिलाओं के राइट्स की एक्टिविस्ट भी हैं और यूएन में इस पर बोल चुकी हैं.
शादी किससे हुई?
मल्लिका की शादी की कहानी भी कम ड्रामेटिक नहीं, 1997 में, जब वो रीमा लांबा थीं और एयर होस्टेस थी, तो उन्होंने दिल्ली के पायलट करण सिंह गिल से शादी कर ली. ये लव-कम-अरेंज्ड मैरिज थी, और परिवार वाले मौजूद थे. लेकिन शादी सिर्फ एक साल चली. मल्लिका को एक्टिंग का शौक था, और करण इसके खिलाफ थे, तलाक हो गया. मल्लिका ने ये शादी सीक्रेट रखी, क्योंकि उस टाइम डिवोर्स का स्टिग्मा था और बॉलीवुड में एंट्री मुश्किल हो जाती. बाद में उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफांस रहे, लेकिन 2024 में ब्रेकअप हो गया. 2013 में रियलिटी शो 'द बैचलोरेट इंडिया' में विजय सिंह को चुना, लेकिन शादी नहीं हुई वो शो का कॉन्ट्रैक्ट था. आज मल्लिका सिंगल हैं और कहती हैं कि वो इंडिपेंडेंट लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
लॉस एंजेलिस की क्वीन
आज 48 साल की मल्लिका लॉस एंजेलिस में रहती हैं और क्रोज में कमाती हैं. हॉलीवुड में 'द मिथ' जैसी फिल्में कीं, और हाल ही में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से कमबैक किया. वो कहती हैं कि उम्र का कोई मतलब नहीं, वो अगले 20 साल एक्टिंग करेंगी. मल्लिका की कहानी बताती है कि स्ट्रगल से निकलकर भी इंसान चमक सकता है. मल्लिका शेरावत एक नाम जो बोल्डनेस, स्ट्रगल और सक्सेस का सिंबल है. उनकी जिंदगी से सीख: अपने सपनों के लिए लड़ो, चाहे कितने भी रुकावटें आएं!.