होटल में पड़ी थी ड्रग रेड, मौके से भागे एक्टर Shine Tom Chacko, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shine Tom Chacko के खिलाफ उनकी को-एक्टर विंसी अलोशियस ने उन्होंने फिल्म चैंबर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स को शिकायत की. विंसी का कहना था कि वह सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे और इस दौरान एक्टर ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है.;
शाइन टॉम चाको एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया है. वह तल्लुमाला, भीष्म पर्व और कुमारी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब उन पर मुसीबत आन पड़ी है.
दरअसल एक्टर को केरल पुलिस ने ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा है. जहां उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही मेडिकल जांच की जाएगी. फिर आगे एक्शन लिया जाएगा.
होटल में पड़ी थी रेड
बुधवार की रात10:45 बजे कलूर के पास एक होटल में डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स स्पेशल एक्शन फोर्स की टीम में छापेमारी की. जहां वह ड्रग्स मामले में एक आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. टीम ने होटल में छानबीन शुरू की, लेकिन वह शख्स वहां नहीं था. फिर जब उन्होंने होटल का रजिस्टर खंगाला, तो एक और नाम सामने आया. यह नाम शाइन टॉम चाको का था.
कमरे में नहीं थे एक्टर
यह नाम देखकर अधिकारियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत होटल की तीसरी मंज़िल की तरफ रुख किया, जहां शाइन ने कमरा लिया था. जैसे ही वे उसके कमरे तक पहुंचे, शाइन वहां मौजूद नहीं थे.
मिली सीसीटीवी फुटेज
जिस रात पुलिस होटल में ड्रग्स के आरोपी की तलाश में पहुंची, उसी रात एक वीडियो सामने आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में एक शख्स को होटल से पुलिस को देखकर भागते हुए देखा गया. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो जो चेहरा भागते हुए दिखा, वो काफी हद तक एक्टर शाइन जैसा लग रहा था.हालांकि, होटल के कमरे से या वहां की किसी भी जगह से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है.
एक्टर पर लगे ये एक्टर
पुलिस ने बताया कि शाइन टॉम चाको पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें पहले नोटिस दिया गया था, जिसमें उन्हें इस बारे में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.