'हम हकीकत में....' श्रीदेवी के साथ दुश्मनी पर बोलीं माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित 90 की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक हैं. कहा जाता था कि दोनों के बीच दुश्मनी थी. आखिरकार इस बात को लेकर माधुरी ने चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि एक-साथ काम करने के बावजूद हमारे बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई.;
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी सुंदरता के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में माधुरी फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने मंजुलिका का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
बॉलीवुड में कहा जाता था कि माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के बीच दुश्मनी है. दोनों एक्ट्रेस रमेश सिप्पी की जमीन फिल्म में कास्ट किया गया था, लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हुई. अब हाल ही में न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में माधुरी ने श्रीदेवी के बारे में बात की.
पुकार फिल्म में किया काम
माधुरी ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म पुकार में काम किया था. इस फिल्म को श्रीदेवी और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट के दौरान भी वह श्रीदेवी के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला था. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि श्रीदेवी प्रोडक्शन के काम में बिजी रहती थीं, तो वह अपने रोल पर ध्यान देती थीं. इसके कारण दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. एक ही फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद हमें ज़्यादा बात करने का मौका नहीं मिला.
मैं श्रीदेवी की करती हूं रिस्पेक्ट
माधुरी ने कहा कि प्रोफेशनल तौर पर हमारे रास्ते कभी नहीं मिले. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिल में श्रीदेवी के लिए बेहद रिस्पेक्ट है. एक एक्टर के तौर पर श्रीदेवी ने अलग-अलग भाषाओं में काम किया. सिर्फ काम ही नहीं ये फिल्में सक्सेसफुल भी रहीं. वह मेरे साथ बेहद प्यारी थीं. साथ ही, माधुरी ने यह भी माना कि श्रीदेवी बहुत पहले ही इंडस्ट्री में आ गई थीं, उन्होंने बचपन से ही काम किया था और अपनी सफलता को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
रिसेप्शन में शामिल हुईं श्रीदेवी
साथ ही, माधुरी ने यह भी बताया कि पुकार फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्होंने शादी करके अमेरिका चली गईं. यही वजह है कि उनके और श्रीदेवी के बीच सीमित बातचीत हुई. श्रीदेवी 1999 में माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुई थीं, जिसके बाद मीडिया में दोनों के बीच दुश्मनी खत्म होने की खबरें फैल गई थीं.