हज़ार बार बोले गए झूठ...भतीजे Amaal Malik के आरोपों पर बोले Anu Malik
अनु मलिक ने कहा कि वे इन निगेटिविटी बातों से खुद को दूर रखकर सिर्फ म्यूजिक में शांति ढूंढते हैं. मैं जब भी परेशान होता हूं, अपने पियानो के पास बैठ जाता हूं और एक नई धुन बनाता हूं यही मेरा जवाब है उन सबके लिए जो मुझे गलत समझते हैं.';
'बिग बॉस 19' के घर में इस बार सिर्फ ड्रामा नहीं, बल्कि पारिवारिक विवादों की गूंज भी सुनाई दे रही है. इस बार सुर्खियों में हैं मशहूर संगीतकार अमाल मलिक, जिन्होंने हाल ही में अपने ही चाचा अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शो में अमाल ने दावा किया कि उनके चाचा ने उनके पिता डब्बू मलिक का करियर बर्बाद कर दिया था. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि 2005 में मुंबई बाढ़ के दौरान अनु मलिक ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था, जब उन्हें परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी. इन बयानों ने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया, बल्कि पूरे मलिक परिवार के भीतर छुपे तनाव को भी उजागर कर दिया. पहले जहां अमाल ने परिवार में दरार की बात से इनकार किया था, वहीं अब उन्होंने सीधे-सीधे अपने ताऊ अनु मलिक पर विश्वासघात और तोड़फोड़ जैसे आरोप लगाकर माहौल को और गरमा दिया है. अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हज़ार बार बोला गया झूठ, सच नहीं बन सकता.'
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बहुत शांत लहजे में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'हज़ार बार बोला गया झूठ कभी सच नहीं बन सकता. मैं हर चीज़ पर प्रतिक्रिया देकर अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहता. जीवन बहुत छोटा है, इसे कड़वाहट में क्यों गवाएं?. 64 वर्षीय अनु मलिक ने इस बातचीत के दौरान अपने पिता सरदार मलिक की एक सीख को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता हमेशा कहते थे, अपने दिल में ज़हर मत पनपने दो. अगर तुम किसी से नफ़रत या ईर्ष्या रखोगे, तो तुम कभी अच्छे संगीतकार नहीं बन पाओगे. लोग तुम्हें दुख दे सकते हैं, तुम्हें गिरा सकते हैं, लेकिन तुम्हारे टैलेंट कोई नहीं छीन सकता. वह तुम्हारे भीतर है.'
निगेटिविटी में फंसना नहीं चाहते
अनु मलिक ने कहा कि वे इन निगेटिविटी बातों से खुद को दूर रखकर सिर्फ म्यूजिक में शांति ढूंढते हैं. मैं जब भी परेशान होता हूं, अपने पियानो के पास बैठ जाता हूं और एक नई धुन बनाता हूं यही मेरा जवाब है उन सबके लिए जो मुझे गलत समझते हैं.' हालांकि हाल के दिनों में उनका नाम कई विवादों में घिरा रहा है चाहे #MeToo के आरोप हों या अब परिवार के भीतर की खींचतान लेकिन अनु मलिक कहते हैं कि वे निगेटिविटी में फंसना नहीं चाहते.' अनु मलिक ने बातचीत खत्म करते हुए बहुत इमोशनली लहजे में कहा, 'मैंने हमेशा अपने काम को पूजा समझा है. मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता. मेरी जिंदगी का मकसद म्यूजिक बनाना है, न कि विवादों में फंसना. लोग क्या कहते हैं, यह वक्त तय करेगा, लेकिन मेरा म्यूजिक मेरे लिए बोलेगा.'
परिवार में बढ़ती दूरी
मलिक परिवार म्यूजिक जगत का एक बड़ा नाम है अनु मलिक, डब्बू मलिक और अब उनके बेटे अमाल और आरमान मलिक चारों ही म्यूजिक से जुड़े हैं. लेकिन हाल के समय में परिवार के बीच मनमुटाव बढ़ता दिख रहा है. अमाल और आरमान दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष और अलग रास्ता चुनने की बात कही है. अब अमाल के इन बयानों ने यह साफ कर दिया है कि परिवार के बीच की दरारें गहरी हैं.