उसे मजा लेने दो.... यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार बोले Vijay Sethupathi
साउथ सिनेमा के बेहतरीन और लोकप्रिय अभिनेता विजय सेतुपति हाल ही में एक विवाद के कारण चर्चा में आ गए हैं। एक महिला ने सोशल मीडिया पर उन पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं. अब विजय सेतुपति ने इस पूरे मामले पर पहली बार खुलकर चुप्पी तोड़ी है और इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और घटिया बताया है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक यूजर राम्या मोहन ने विजय सेतुपति के खिलाफ पोस्ट कर आरोप लगाया था कि एक्टर ने एक लड़की का यौन शोषण किया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि विजय फिल्म इंडस्ट्री में एक 'संत' की इमेज बनाए रखते हैं, लेकिन असलियत कुछ और है. उन्होंने पोस्ट में दावा किया कि एक्टर ने कथित तौर पर एक लड़की को 'कारवां फेवर' के लिए दो लाख रुपये और 'ड्राइव' के लिए पचास हजार रुपये ऑफर किए. राम्या ने अपने पोस्ट में यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स और शोषण जैसी चीजें आम हैं, और मीडिया इन पुरुषों को बिना सवाल किए पूजता है. हालांकि, ये पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुकी थी.
क्या रही विजय की प्रतिक्रिया?
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में विजय सेतुपति ने साफ कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा, 'जो मुझे थोड़ा भी जानता है, वह इन आरोपों को सुनकर हंस पड़ेगा. मुझे खुद पर भरोसा है ये घटिया आरोप मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं कर सकते.' विजय ने बताया कि भले ही वो खुद इससे परेशान नहीं हुए, लेकिन उनका परिवार और करीबी दोस्त इन आरोपों से आहत हैं. उन्होंने अपने परिवार को समझाया और कहा, 'छोड़ो, ये महिला बस कुछ मिनट की फेम चाहती है, उसे उसका मजा लेने दो.'
क्यों समय पर उठ रहे सवाल?
विजय सेतुपति ने यह भी कहा कि यह आरोप ऐसे वक्त में लगाए गए हैं, जब उनकी नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने इसे ईर्ष्या और बदनाम करने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि कुछ लोग चाहते हैं कि मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचे, इसलिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.'
सोशल मीडिया पर उठते सवाल
विजय सेतुपति ने सोशल मीडिया की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'आजकल कोई भी, किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है. बस एक सोशल मीडिया अकाउंट चाहिए और बिना किसी डर के कुछ भी लिख सकते हैं. कोई फिल्टर नहीं है. विजय ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब उन्हें निशाना बनाया गया हो. पिछले सात सालों से मेरे खिलाफ तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती रही हैं, लेकिन इनसे मेरा मनोबल नहीं टूटता और ना ही आगे टूटेगा.'