पहली फुर्सत में चले जा! मुझे 100 करोड़ भी दे तो भी... इस्माइल दरबार नहीं करेंगे भंसाली के साथ काम, हीरामंडी को लेकर क्या बोले?

म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने खुलासा किया कि भले ही उन्हें 100 करोड़ का ऑफर मिले, वे संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगे. दरबार ने ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘हीरामंडी’ जैसी फिल्मों/सीरीज में भंसाली के साथ काम करने के अनुभव और विवादों का जिक्र किया. पेशेवर असहमति और व्यक्तिगत सम्मान को देखते हुए उन्होंने भविष्य में किसी भी प्रोजेक्ट में साथ काम करने से इंकार किया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ‘देवदास’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया. उनके संगीत ने फिल्मों को नई ऊँचाई दी, लेकिन इस बीच दोनों के बीच पेशेवर रिश्तों में खटास की खबरें भी कई बार चर्चा में रही हैं. अब इस्माइल दरबार ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही उन्हें 100 करोड़ का ऑफर मिले, वे संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगे.

इस्माइल दरबार ने बताया कि 2010 में फिल्म ‘गुजारिश’ में भी वे भंसाली के साथ काम करने वाले थे, लेकिन ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ के दौरान हुई बहस ने दोनों के बीच तनाव और बढ़ा दिया. दरबार ने कहा कि भंसाली ने उस समय निर्देश दिया कि उनके इंटरव्यू न लिए जाएं, जिससे पेशेवर दूरी और स्पष्ट हो गई.

हीरामंडी छोड़ने का बताया कारण

इस्माइल दरबार ने भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ पर भी म्यूजिक दिया था. हालांकि, उन्होंने सीरीज छोड़ दी क्योंकि उन्हें पहले ही संकेत मिल गए थे कि भंसाली उन्हें प्रोजेक्ट से हटाने वाले हैं. दरबार के अनुसार, मीडिया में प्रकाशित एक आर्टिकल जिसमें कहा गया कि “हीरामंडी का म्यूजिक दरबार का बैकबोन है”, ने भंसाली को गुस्से में ला दिया और उन्हें समझ आ गया कि दरबार प्रोजेक्ट पर दबाव डाल सकते हैं.

भंसाली और मीडिया विवाद

दरबार ने कहा कि उन्होंने खुद कभी कोई खबर प्लांट नहीं की. “मैं सीधे कहता, अगर मैंने कुछ किया होता, तो डरकर नहीं करता. लेकिन यह खबर किसी और ने बाहर निकाली. इसके बाद भंसाली ने मुझे फोन किया और ऑफिस बुलाया, और कहा कि ऐसा कैसे कर सकते हो. मुझे समझ आ गया कि भंसाली जल्द ही ऐसी स्थिति बना देंगे कि मैं खुद ही प्रोजेक्ट छोड़ दूँ,” दरबार ने बताया.

संजय के साथ नहीं करूंगा काम

इस्माइल दरबार ने स्पष्ट किया कि अब उनका मन संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर आज भंसाली मुझसे कहें कि मेरी फिल्म के लिए म्यूजिक कर दो, और 100 करोड़ भी देंगे, तो मैं उन्हें कहूंगा, ‘पहली फुर्सत में चले जा.’ यह मेरे लिए अब पूरी तरह व्यक्तिगत और पेशेवर सम्मान का मामला बन गया है.”

फिल्म इंडस्ट्री में पेशेवर मजबूती

दरबार का यह बयान दर्शाता है कि पेशेवर संबंधों में सम्मान और भरोसे का महत्व सबसे ऊपर है. भले ही उनके और भंसाली के बीच कला और इतिहास साझा हो, लेकिन पेशेवर असहमति और व्यक्तिगत अनुभव ने दरबार के निर्णय को मजबूत कर दिया है. इस मामले ने इंडस्ट्री में यह संदेश दिया है कि पैसे और प्रोजेक्ट के अवसर हमेशा पेशेवर आत्मसम्मान से ऊपर नहीं होते.

Similar News