Krushna Abhishek ने दी Kashmera Shah की हेल्थ अपडेट, कहा- पहले से बेहतर है
अमेरिका में कश्मीरा शाह के साथ अचानक हुए एक्सीडेंट के बाद, पति कृष्णा अभिषेक कृष्णा ने बताया कि एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ और उन्होंने उनकी हेल्थ अपडेट दी है.;
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) हाल ही में एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं जब वह अपने परिवार से दूर अमेरिका में थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कार की सीट पर ब्लड से सने दागो की तस्वीर शेयर करके घटना की जानकारी दी थी.
इसके बाद उन्होंने बैंडेज से कवर अपनी नाक की तस्वीर शेयर की थी. जहां इस घटना ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया, वहीं उनके पति, एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बताया कि वह ठीक हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आखिर यह कार एक्सीडेंट कैसे हुआ.
नाक में घुस गया कांच
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक कृष्णा ने कहा, 'जब वह पाम स्प्रिंग्स में थी, तो वह सड़क पर एक मिरर से टकरा गई. चूंकि वह लॉस एंजिल्स में नहीं थी, इसलिए वह थोड़ी अधिक चिंतित हो गई क्योंकि कश्मीरा वहां के लोगों को नहीं जानती थी और यहां तक कि इंडियनस भी उस एरिया में इतने अधिक नहीं थे. इस एक्सीडेंट में टूटा हुआ कांच उसकी नाक में घुस गया और उसका बहुत सारा खून बह गया और बड़ी सूजन हो गई. लेकिन उसे अस्पताल ले जाया गया और तुरंत उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया. अब कश्मीरा की हेल्थ अपडेट देते हुए कृष्णा ने बताया, 'कश्मीरा सबसे मजबूत महिलाओं में से एक है जिसे मैंने हमेशा मजबूती के साथ देखा है. वह अपना और परिवार का अच्छे से ख्याल रखती हैं. हादसा और भी बुरा हो सकता था, लेकिन वह बच गईं. वह अब बिल्कुल ठीक हैं और दो से तीन हफ्ते में भारत लौट आएंगी.'
नाक कटा ली
बता दें कि कश्मीरा ने भी इंस्टाग्राम पर इस घटना के बारे में अपडेट करते हुए कहा था, 'मैं एक रोड साइड ग्लास में टकरा गई. जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था और इससे केवल मेरी नाक पर चोट आई. उन्होंने एक मजाकिया अंदाज में नोट के अंत में कहा, 'आखिरकार नाक काट ली अपनी।' बता दें कि कश्मीरा शाह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'यस बॉस' (1997), 'जिस्म' (2003), 'मदहोशी' (2004), और 'कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव' (1996) शामिल हैं. उन्होंने अक्सर सपोर्टिव भूमिकाएं निभाईं कभी-कभी बोल्ड या ग्लैमरस भूमिकाओं में भी उन्हें देखा जा चुका है.