Kriti Sanon के घर बजेगी शहनाई, नए साल के खास मौके पर होगी शादी; उदयपुर पैलेस में शुरू हुई तैयारियां!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन और खुद भी एक्ट्रेस नुपूर सेनन बहुत जल्द शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी मशहूर सिंगर और लंबे समय से बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ 8 और 9 जनवरी 2026 को होगी. यह खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के उदयपुर शहर में लग्जरी Fairmont Udaipur Palace में होने वाली है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की छोटी बहन नुपूर सेनन बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नुपूर खुद भी एक एक्ट्रेस हैं और अपनी बहन कृति की तरह फिल्मों में काम कर रही हैं. खबरों के अनुसार, नुपूर अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ नए साल में शादी रचा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो यह खूबसूरत शादी जनवरी 2026 में 8 और 9 तारीख तय है. शादी का जगह चुना गया है राजस्थान का खूबसूरत शहर उदयपुर.
खास बात यह है कि शादी उदयपुर के शानदार और लग्जरी होटल फेयरमॉंट उदयपुर पैलेस में होने जा रही है. यह पैलेस अपनी भव्यता और शाही अंदाज के लिए बहुत मशहूर है. यहां पहले भी कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और हाई-प्रोफाइल शादियां हो चुकी हैं. खबर यह भी है कि वहां शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं और सजावट का काम भी चल रहा है.
चुनिंदा स्टार्स होंगे शामिल
शादी में मेहमानों की बात करें तो यह एक बेहद निजी और इंटीमेट सेरेमनी होने वाली है. इसमें सिर्फ दोनों के परिवार वाले, करीबी रिश्तेदार और कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सितारे ही शामिल होंगे. ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है, ताकि शादी शांतिपूर्ण और प्राइवेट तरीके से हो सके. नुपूर और स्टेबिन पिछले करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में पार्टीज, अवॉर्ड फंक्शन्स, छुट्टियों और सोशल मीडिया पर एक साथ नजर आते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर स्वीकार नहीं किया है. वे एक-दूसरे को सिर्फ 'बेस्ट फ्रेंड' ही बताते आए हैं. हालांकि, उनकी केमिस्ट्री और साथ में तस्वीरें देखकर हर कोई समझ जाता है कि दोनों के बीच कुछ खास है.
लोगों को कहानियां बनाना होता है
हाल ही में जब स्टेबिन बेन से उनके और नुपूर के रिश्ते की अफवाहों के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, 'इंडस्ट्री में लोगों को बात करने के लिए कुछ न कुछ तो चाहिए ही होता है. नुपूर मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं मैं इन अफवाहों को दिल से नहीं लेता और न ही इन्हें बार-बार क्लियर करने की कोशिश करता हूं. लोग जो कहानियां बना रहे हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
म्यूजिक वीडियो आ चुकी है नजर
नुपूर सेनन की करियर की बात करें तो वे जल्द ही बॉलीवुड में अपनी पहली बड़ी फिल्म 'नूरानी चेहरा' लेकर आ रही हैं, जिसमें उनके हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. इससे पहले वे तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' (2023) में नजर आ चुकी हैं. साथ ही, साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ उनका म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' बहुत ज्यादा हिट हुआ था, जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. फिलहाल हर तरफ बस यही चर्चा है कि कृति सेनन की छोटी बहन बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और उनकी शादी बेहद शाही अंदाज में उदयपुर के महल में होगी. फैंस बेसब्री से इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं.