फिल्म सेट पर होने वाले यौन उत्पीड़न पर बोली Konkona Sen Sharma, कहा- उस माहौल में काम करना मुश्किल है
बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म सेट पर महिला क्रू सदस्यों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न पर बात की है. जिसके बारें में एक्ट्रेस का कहना है कि इनमें से अधिकतर शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. कोंकणा फिलहाल अपनी अगली फिल्म टमेट्रो...इन की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स सीरीज 'किलर सूप' में देखा गया था.;
समाज में यौन उत्पीड़न एक ऐसी समस्या है जिससे न सिर्फ आम समाज जूझता आ रहा है बल्कि इस समस्या पर बॉलीवुड सेलेब्स भी मुखर रहे हैं. जिसपर अब कोंकणा सेन शर्मा ने भी खुलकर बात की है और बताया की अधिकांश तौर पर फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ कैसा व्यहवहार होता आ रहा है. कोंकणा सेन शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया कि जो कुछ भी होता है वह बेहद समस्याग्रस्त होता है और कहा कि यौन उत्पीड़न के कई मामलों की रिपोर्ट भी नहीं की गई है.
अपने यूट्यूब चैनल पर सुचरिता त्यागी से बात करते हुए, कोंकणा ने कहा, 'फिल्म सेट, फिल्म इंडस्ट्री, न केवल महिलाओं के आधार पर बल्कि जाति,वर्ग और निश्चित रूप से लिंग के आधार पर आपको जज करती है. कोंकणा ने आगे कहा कि लोग इतना जजमेंटल है कि वह आपके खाने जैसी या बुनियादी चीज को किसी की सोसाइटी इमेज के आधार पर देखा जाता है.
काम करना बहुत मुश्किल है
उन्होंने कहा कि फिल्म सेट पर केवल सीनियर महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, जबकि कई अन्य महिला क्रू मेंबर्स के साथ फर्नीचर की तरह व्यवहार किया जाता है. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर सेट पर कोई बड़ी फीमेल एक्ट्रेस नहीं है तो उन्हें लोग उनके शरीर को धक्का मारकर निकल जाएंगे. यह छोटी-छोटी चीजें हैं जो आप हर समय हर जगह देख रहे हैं. उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल है. इसे देखना कठिन है, इसलिए मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे गुजरना कितना कठिन होगा.'
यौन उत्पीड़न अनरिपोर्टेड हैं
इस इंटरव्यू में कोंकणा ने फिल्म सेट पर होने वाले यौन उत्पीड़न मामलों को लेकर कह कि आधे से ज्यादा फिल्म सेट पर होने वाले यौन उत्पीड़न अनरिपोर्टेड हैं जो लोगों के सामने कभी बाहर नहीं आए. जिन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज 'किलर सूप' में देखा गया था. जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी,वैशाली बिष्ट, कानि कुश्रुति और अन्य कलाकार नजर आए हैं. वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म टमेट्रो...इन की शूटिंग में व्यस्त हैं.