इस एक्टर को पैर छूने की आदत पड़ी भारी, डायरेक्टर ने सेट से कर दिया था धक्के मारकर बाहर

बॉलीवुड में महेश भट्ट के किस्से बेहद मशहूर हैं. वह अपनी फिल्मों से लेकर अलग बयानों तक के लिए जाने जाते हैं. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने एक एक्टर को सेट से बाहर निकाल दिया था.;

( Image Source:  Instagram/ ashutosh_ramnarayan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Dec 2024 1:42 PM IST

महेशा भट्ट एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. अपनी डायरेक्शन के अलावा वह तल्खमिजाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उनके किस्से भी काफी मशहूर हैं. कई साल पहले उन्होंने एक स्टार को अपने सेट से बाहर निकाल दिया था. यह एक्टर आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है. इस एक्टर को विलेन के किरदार में खूब पसंद किया गया है. खास बात यह है कि महेश भट्ट की फिल्मों ने ही इस एक्टर को उनकी असली पहचान दिलाई थी.

इस एक्टर में शाहरुख से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया है. इतना ही नहीं, इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेस से शादी रचाकर हैप्पी मैरिड लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. चलिए जानते इस एक्टर से जुड़ा ये किस्सा.

स्ट्रगल के दौरान की है बात

यह बात उस समय कि है जब आशुतोष राणा एनएसडी से कोर्स पूरा करने के बाद काम ढूंढ रहे थे. इस वक्त उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई. मीडिया में यह खबरे हैं कि आशुतोष राणा महेश भट्ट के पैर छूते थे. इसके चलते डायरेक्टर ने उन्हें सेट से बाहर निकाल दिया था.

आशुतोष राणा की इस हरकत पर आग बबूला हो गए थे. साथ ही, महेश ने असिस्टेंट डायरेक्टर्स को भी जमकर लताड़ा था. इस पर महेश भट्ट ने पूछा था कि कैसे तुम ऐसे लोगों को सेट पर आने देते हो.

आशुतोष ने महेश भट्ट को दिया था ये जवाब

हालांकि, बाद में महेश भट्ट ने आशुतोष से पूछा कि वह ऐसा क्यों करते हैं? इस पर एक्टर का जवाब सुन महेश भट्ट हैरान हो गए थे. आशुतोष ने उन्हें कहा कि ये मेरे संस्कार हैं, जिन्हें मैं कभी नहीं छोड़ सकता हूं. ये बात सुन महेश भट्ट ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया था.

कौन हैं आशुतोष राणा?

आशुतोष राणा ने दुश्मन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में गोकुल पंडित के रोल में साइको किलर के तौर पर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद आशुतोष ने कई बेहतरीन विलेन के रोल निभाए.

Similar News