Dinesh Vijan के नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं Kiara Advani? ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस

'ज़रा हटके ज़रा बचके', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'मुंज्या' और 'स्त्री' के बाद फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजन कियारा आडवाणी के साथ एक स्टैंडअलोन डिवाइन कॉमेडी प्रोजेक्ट ला रहे हैं. सोर्स के मुताबिक फिल्म 2025 के मध्य तक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के साथ फ्लोर पर जाएगी। 'वॉर' 2 और 'टॉक्सिक' की शूटिंग पूरी करने के बाद कियारा की यह पहली फिल्म हो सकती है.;

( Image Source:  Instagram : kiaraaliaadvani )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 2025 में 'गेम चेंजर' से शुरुआत करने के बाद 'वॉर' 2 और 'टॉक्सिक' के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ दिनों में, कियारा को खार में दिनेश विजान के ऑफिस देखा गया. जिससे इंडस्ट्री में अटकलें शुरू हो गई हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी एक स्टैंडअलोन डिवाइन कॉमेडी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. जिसमें वह मैडॉक के साथ देवी की मुख्य भूमिका में होंगी.

दिनेश विजन की बात करें तो, फिल्म निर्माता 'ज़रा हटके ज़रा बचके', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'मुंज्या' और 'स्त्री' के बाद की दुनिया में लगातार सफलता का स्वाद चख रहे हैं.

अनाउसमेंट हो जाएगी

सोर्स के मुताबिक फिल्म 2025 के मध्य तक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के साथ फ्लोर पर जाएगी और कियारा भी एक नई शैली तलाशने के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि अन्य स्टारकास्ट को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन पेपर वर्क होते ही फिल्म की अनाउसमेंट हो जाएगी. 'वॉर' 2 और 'टॉक्सिक' की शूटिंग पूरी करने के बाद कियारा की यह पहली फिल्म हो सकती है जो फिलहाल फ्लोर पर हैं. जबकि मीडिया में अटकलें हैं कि एक्ट्रेस एक मैडॉक फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ मिलकर काम कर रही है.

मीना कुमारी की बयोपिक

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की निर्देशित मीना कुमारी की बयोपिक के लिए कियारा को चुना गया है. ​​जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिवगंत लीजेंड मीना कुमार और कमाल अमरोही एक दिलचस्प लव स्टोरी देखने को मिलेगी. अपकमिंग फिल्म 2026 में रिलीज होगी. बता दें कि कियारा आडवाणी की पहली फिल्म 'फगली' थी, जो 2014 में रिलीज हुई एक कॉमेडी-ड्रामा थी. इसके बाद कियारा की पहली हिट फिल्म 'एम.एस. थी। धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (2016) थी. जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका निभाई. हालांकि फिल्म में उनकी छोटी भूमिका थी, लेकिन इस फिल्म की एक्टिंग ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया. एक्ट्रेस को 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज़', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया' 2, 'जुग जुग जियो', और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी सफल फिल्मों में देखा गया है. 

Similar News