Kaun Banega Crorepati 17’ का आगाज़, 'शावा शावा' सॉन्ग पर थिरककर Amitabh Bachchan करेंगे शो की शुरुआत
शो के एक नए प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं. पुराने संस्कार और नए अंदाज़ के इस अनोखे रिश्ते के साथ, अमिताभ बच्चन एक बार फिर आ रहा हूं आपके साथ. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है, 'यहां, आपका ज्ञान आपकी पहचान बनाता है.;
बॉलीवुड के महानायक और सदी के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने मशहूर क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीज़न के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. इस सीज़न का पहला एपिसोड आज, यानी 11 अगस्त को ब्रॉडकास्ट होगा. टीवी दर्शक इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन देखने वालों के लिए यह एपिसोड Sony LIV और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर भी स्ट्रीम होगा.
इस बार के प्रीमियर एपिसोड में दर्शकों को सिर्फ सवाल-जवाब ही नहीं, बल्कि मस्ती और डांस का भी तड़का मिलेगा. एक अंदरूनी सूत्र ने ज़ूम को खासतौर पर बताया कि केबीसी सीज़न 17 के पहले ही एपिसोड में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन मंच पर धमाल मचाने वाले हैं. वह शो के कंटेस्टेंट के साथ अपनी फिल्म कभी खुशी कभी ग़म के मशहूर गाने 'शावा शावा' पर थिरकते नज़र आएंगे. इतना ही नहीं, वह गाने के बाद ज़बरदस्त भांगड़ा भी करेंगे, जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.
पुराने संस्कार और नए अंदाज़
शो के एक नए प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं. पुराने संस्कार और नए अंदाज़ के इस अनोखे रिश्ते के साथ, अमिताभ बच्चन एक बार फिर आ रहा हूं आपके साथ. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है, 'यहां, आपका ज्ञान आपकी पहचान बनाता है. देखिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आज रात 9 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision और Sony LIV पर.' एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में अमिताभ बच्चन ने अपने दर्शकों और फैंस के लिए इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'जैसे ही नया सीज़न शुरू होता है, मेरे पास शब्द नहीं होते, क्योंकि कोई भी शब्द मेरी कृतज्ञता की गहराई को बयां नहीं कर सकता. आपके आशीर्वाद ने केबीसी में नई जान फूंक दी है, इस मंच को फिर से रोशन कर दिया है और हम सभी को एक बार फिर जोड़ दिया है. यह मंच, यह खेल, यह सीज़न – ये सब आपके हैं. आपके स्नेह और प्यार के सम्मान में, मैं दोगुना मेहनत करने का वादा करता हूं.'
इस दिन देगा टीवी पर दस्तक
'कौन बनेगा करोड़पति' 17 का ब्रॉडकास्ट 11 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट होगा. वहीं, जो दर्शक टीवी पर नहीं देख पाएंगे, वे इसे Sony LIV पर कभी भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इस तरह, इस बार का सीज़न सिर्फ ज्ञान और इनाम का नहीं, बल्कि मनोरंजन और अमिताभ बच्चन के खास अंदाज़ से भरे पलों का भी होगा, जिसे मिस करना मुश्किल है.