एक नहीं कार्तिक आर्यन की हैं कई गर्लफ्रेंड्स, कपिल के शो में एक्टर की मां ने खोले राज़

कार्तिक आर्यन एक बार फिर से जनता का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 1 नवंबर के दिन थिएटर्स में भूल भुलैया 3 रिलीज होगी. इस बार रूह बाबा दो मंजुलिका से टकराएंगे. अब कार्तिक इस फिल्म की प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाएंगे, जहां जमकर मस्ती होगी.;

( Image Source:  Instagram/kartikaaryan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट कपिल के शो पर जाने के लिए तैयार है. इसमें कार्तिक के साथ उनकी को-एक्टर विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी शामिल होंगी, लेकिन एपिसोड के ट्रेलर को देखकर लगता है कि शोस्टॉपर एक बार फिर उनकी प्यारी मां होंगी. इस बार माला जी कार्तिक की लव लाइफ़ के बारे में बताएंगी, जो उनके फैंस के पसंदीदा टॉपिक में से एक है!

ट्रेलर वीडियो की शुरुआत विद्या के एक एक्ट से डरने से होती है, जिसके बाद होस्ट और कॉमेडी किंग कपिल के साथ एक प्यारी सी नोकझोंक होती है. इसके बाद अनजाने में ही मज़ेदार डबल मीनिंग जोक्स सुनाई देते हैं, जिससे पूरी कास्ट हंसती-हंसती लोटपोट हो जाती है.

कार्तिक आर्यन की लव लाइफ

खैर, बाद में एक गेम के दौरान कार्तिक को एक सवाल का सच-मुच जवाब देना होता है. विद्या ने मौका लिया और उससे उसकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछा, अगर कोई नाम है तो. कार्तिक के जवाब देने से पहले उनकी मां ने जवाब दिया, “मैं कह रही हूं किस किस का नाम लोगे? एक हो तो बोलो.” अच्छा, अच्छा, अच्छा!

इस ट्रेलर के ग्रैंड फिनाले ने एपिसोड से हमारी उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. सलमान खान के रूप में सुनील ग्रोवर की एंट्री और सुपरस्टार की 2023 की फिल्म पठान से शाहरुख खान की नकल करते कृष्णा अभिषेक. पिछले सीजन में दोनों कॉमेडियन ने ऐसा ही कुछ किया था, जिसे देखकर कार्तिक, उनकी मां और दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे. हमें इस बार भी कुछ कम की उम्मीद नहीं है!

फिल्म के बारे में 

इस बीच भूल भुलैया 3, 1 नंवबर को थिएटर में रिलीज होगी.  इस फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी जैसे कई बेहतरीन स्टार्स होंगे. इस बार फिल्म में दो मंजुलिकाएं हैं, जिसका मतलब है कि मज़ा दोगुना हो जाएगा. हालांकि, इस दिन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना, रणवीर-दीपिका से लेकर सलमान खान तक होंगे. अब देखना यह होगा कि किस फिल्म को जनता का ज्यादा प्यार मिलता है. 

Similar News