न रणवीर न टाइगर, शक्तिमान के लिए चुना गया ये एक्टर, बैक टू बैक हिट फिल्मों का है रिकॉर्ड
90 के दशक का सबसे आइकॉनिक शो शक्तिमान को भला कौन भूल सकता है, जिसमें मुकेश खन्ना ने लीड रोल निभाया था. अब इस शो को लेकर फिल्म बनाई जाएगी, जिसके लिए पहले रणवीर सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन अब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि 90 के दशक के शोज की बात ही अलग थी. इस दौरान बच्चों में टीवी देखने का क्रेज ही अलग था. क्या आपने शक्तिमान शो देखा है? अगर हां, तो आखिर में यह बात हम सभी को पता चल गई थी कि गंगाधर ही शक्तिमान है. अब 90 के दशक के बच्चों को लेकर खुशखबरी है. जल्द ही मुकेश खन्ना इस पर फिल्म बनाएंगे. पहले कहा जा रहा था कि शक्तिमान के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया जाएगा, लेकिन इस बात को मुकेश खन्ना ने नकार दिया.
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या टाइगर श्रॉफ में शक्तिमान बनने के लिए फिट हैं, तो मुकेश ने उन्हें भी रिजेक्ट कर दिया. साथ ही, उन्होंने 'बच्चों में बच्चा' कहा. अब ऐसी खबरें हैं कि इस में बैक टू बैक हिट देने वाले एक ऐसे एक्टर को कॉन्टैक्ट किया गया है, जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद अच्छा है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.
क्या रूह बाबा बनेंगे शक्तिमान?
खबरों की मानें, तो कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को शक्तिमान के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. इस खबर के वायरल होते ही फैंस ने अलग-अलग तरीकों से रिएक्ट किया. एक फैन ने लिखा- कार्तिक को पहली बार सुपरहीरो के रोल में देखना मजेदार होगा. हालांकि, इस पर कुछ लोगों का मानना है कि कार्तिक को इस प्रोजेक्ट से दूर रहना चाहिए.
Reddit थ्रेड के में यूजर्स ने कहा कि यह कार्तिक आर्यन के करियर के लिए सुसाइड होगा.जब तक वे किरदार को फिर से नहीं बनाते. अगर वे पुराने ढर्रे पर ही चलते हैं तो यह काम नहीं करेगा.
कार्तिक को फैंस ने दी ये सलाह
पता नहीं यह खबर कितनी सच है, लेकिन अगर आप एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, तो आपको इस खतरे से दूर रहना चाहिए, जोकर जो IP का मालिक है, वह बहुत ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल की मांग करता है और अभी भी 90 के दशक में अटका हुआ है. सोनी को भी इस प्रोजेक्ट के बारे में फिर से सोचना चाहिए और एक नया IP बनाने की कोशिश करनी चाहिए.