Kartik Aaryan को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए एक्टर

कार्तिक आर्यन को हाल ही में मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने इंजीनिरिंग की डिग्री से सम्मानित किया गया. एक्टर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए जहां से एक्टर अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को हाल ही में मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) में डिग्री से सम्मानित किया गया था. एक दशक से अधिक समय बाद जब उन्होंने शुरू में इंजीनिरिंग में एडमिशन लिया था. एक्टर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर दीक्षांत समारोह से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की. जिसमें वह स्टूडेंट्स के साथ डांस करते और अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए नजर आए.

शनिवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपने कॉलेज आउटिंग का एक वीडियो शेयर किया. कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखा, 'बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक - यह क्या यात्रा रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री (केवल एक दशक से अधिक समय लगा!). विजय पाटिल सर, मेरे अविश्वसनीय प्रोफेसर और यहां मौजूद यंगर्स सपने देखने वालों को आपके प्यार के लिए धन्यवाद- ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर आ रहा हूं.'

तालियों की गड़गड़ाहट हुआ वेलकम 

वीडियो में, कार्तिक एक कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है, और वह एक्साइटेड स्टूडेंट्स से भरे ऑडिटोरियम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान कार्तिक मंच पर आए और अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक की एनर्जेटिक साउंड पर स्टूडेंट्स के साथ डांस किया. क्लिप उस पल को कैद करता है जब कार्तिक अपने अल्मा मेटर में लौटते है, जहां स्टूडेंट्स द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट और एक्साइटमेंट के साथ उसका वेलकम किया जाता है. जैसे ही वह परिसर में घूमते हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ेसर के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए, पुराने दिनों को याद करते हुए देखा जाता है. कार्तिक को कॉलेज बोर्ड पर ऑटोग्राफ करते हुए, अपनी जर्नी की एक परमानेंट याद को पीछे छोड़ते हुए भी दिखाया गया है.

स्टूडेंट्स का मिला प्यार 

जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, इसमें कार्तिक की कॉलेज जर्नी के कई दिल छू लेने वाले पल दिखाए जाते हैं. एक्टर को अपने फैंस के साथ घुलते-मिलते और खुशी से झूमते हुए देखा जाता है क्योंकि वे उन पर प्यार और तारीफों की वर्षा करते हैं.  फैंस उन्हें गिफ्ट भी देते नजर आते हैं, जिसे कार्तिक प्यार से स्वीकार कर लेते हैं. यहां एक इमोशनल पल में एक फीमेल फैन  एक्साइटमेंट से भर जाती है और कार्तिक के सामने रोने लगती है. 

Similar News