मुझे जेल हो सकती है... खुलकर सेक्सुअलिटी पर बोलने से हिचकते हैं Karan Johar, इन बड़ी मेल हस्तियों से रहा लिंकअप

करण जौहर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह अपनी मां, बच्चों और दोस्तों की मौजूदगी के बावजूद अकेलापन महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी फीलिंग्स को दूसरों के साथ शेयर नहीं करते.;

( Image Source:  Instagram : karanjohar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 May 2025 6:01 AM IST

करण जौहर (Karan Johar), बॉलीवुड के सबसे चर्चित और प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक, न केवल अपनी फिल्मों और टॉक शो कॉफी विद करण के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने और रोचक किस्से भी सुर्खियों में रहे हैं. उनकी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' और अलग-अलग इंटरव्यू में कई ऐसे पहलुओं का खुलासा हुआ है जो उनके पर्सनालिटी और करियर को और भी दिलचस्प बनाते हैं. जिसमें उनके पिता निधन से लेकर शाहरुख खान के साथ लिंक-अप की अफवाहें तक का जिक्र है.

करण जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में दूरदर्शन के धारावाहिक इंद्रधनुष में एक्टिंग से की. बाद में, उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (1995) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया और एक छोटे से किरदार में भी नजर आए. हाल ही में, करण जौहर ने खुलासा किया कि वे मूल रूप से फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा और शाहरुख़ ख़ान के इनकरेज से उन्होंने फ़िल्म मेकिंग में कदम रखा. उन्होंने कहा, 'मैं बॉलीवुड का हिस्सा केवल आदित्य चोपड़ा और शाहरुख़ ख़ान की वजह से हूं.'

शाहरुख खान के साथ लिंक-अप की अफवाहें

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे मजबूत दोस्तियों में से एक है, लेकिन उनकी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में उन्होंने खुलासा किया कि एक समय उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर शाहरुख के साथ उनके लिंक-अप की अफवाहें उड़ी थी. इन अफवाहों ने उन्हें काफी परेशान किया, और उन्होंने अपनी किताब में इस दर्द को बयां किया था. सिर्फ इतना ही नहीं करण का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनीष मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है. हालांकि करण सिंगल हैं और सरोगेसी के जरिए से दो जुड़वां बच्चों, यश और रूही के पिता हैं. उन्होंने अपने बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नामों से प्रेरित होकर रखे हैं.

पिता के निधन ने तोड़ा

करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर को 2004 में स्टेज-4 कैंसर के कारण खो दिया, जब वह केवल 31 साल के थे. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी सबसे बड़ी ताकत थे। पिता के निधन के बाद वह इमोशनली रूप से टूट गए थे. तीन साल बाद, टोरंटो में 'द नेमसेक' फिल्म देखते समय वह जोर-जोर से रोने लगे और होटल पहुंचने तक रोते रहे. इस घटना के बाद उन्हें अजीब सी राहत महसूस हुई, जैसे कोई बोझ हट गया हो. वह कहते हैं कि वह आज भी अपने पिता से मानसिक रूप से "बातें करते हैं और लड़ते हैं," जो उनकी भावनात्मक गहराई को दर्शाता है.

अकेलेपन की भावना

करण जौहर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह अपनी मां, बच्चों और दोस्तों की मौजूदगी के बावजूद अकेलापन महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी फीलिंग्स को दूसरों के साथ शेयर नहीं करते, क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनका दुख दूसरों पर बोझ बने. इस वजह से वह अकेलेपन को अब स्वीकार कर चुके हैं और इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं. वह कहते हैं कि वह अकेले हैं, लेकिन नाखुश नहीं.

नए टैलेंट को लॉन्च करने का जुनून

करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई नए कलाकारों को लॉन्च किया, जिनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर शामिल हैं. उनकी इस टैलेंट को पहचानने और उन्हें मौका देने की क्षमता ने उन्हें बॉलीवुड में एक ट्रेंडसेटर बनाया है. लेकिन, कुछ लोग इसे नेपोटिज्म के रूप में देखते हैं, जिसके जवाब में करण ने कहा कि वह टैलेंट को मौका देते हैं, चाहे वह किसी भी बैकग्राउंड से हो.

सेक्सुअलिटी पर खुलकर बात

करण जौहर ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' में अपनी सेक्सुअलिटी पर खुलकर बात की और स्वीकार किया कि वह समलैंगिक (गे) हैं. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने अपनी किताब में लिखा है, 'हर कोई जानता है कि मेरी सेक्सुअलिटी क्या है. मुझे इसे चिल्लाकर बताने की ज़रूरत नहीं है. अगर मुझे इसे स्पष्ट करना पड़े, तो मैं नहीं करूंगा, क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां इसके लिए मुझे जेल हो सकती है.' 

Similar News