Kangana Ranaut अपनी फिल्म 'Emergency' में कट लगाने को हुईं राजी, गुरुवार को होगी अगली सुनवाई

फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चल रही मुश्किलों के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि कंगना सुझाए गए कट्स पर सहमत हो गई हैं. फिल्म, एक बायोपिक पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर, प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की आपातकालीन अवधि लागू की गई थी.;

Image From IMDB
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अपनी फिल्म 'इमरजेंसी'(Emergency) को लेकर चल रही हलचल के बीच खबर आई है कि एक्टर्स-निर्देशक कंगना रनौत सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म पर सहमत हो गई हैं. सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म (सीबीएफसी) ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि कंगना कि फिल्म की कंगना बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटि के सुझाए गए कट्स पर सहमत हो गई हैं.

बार और बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म) को रिप्रेजेंट करने वाले वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदोश पूनीवाला की बेंच के समक्ष यह दलील दी थी. अदालत फिल्म के सह-निर्माता जी स्टूडियोज की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. जिसमें फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की गई है. यह याचिका तब दायर की गई थी जब फिल्म को लेकर हंगामा मच गया था और कुछ लोगों ने सिख समुदाय की गलत प्रस्तुति को लेकर इस फिल्म पर रोक लगाई.

कट फिल्म के एक मिनट को भी नहीं छूता

पिछले हफ्ते सेंसर बोर्ड ने कहा था कि फिल्म को कुछ कट्स के साथ रिलीज किया जा सकता है. सोमवार को सुनवाई में ज़ी का रिप्रेजेंट करने वाले वकील शरण जगतियानी ने अदालत के साथ शेयर किया कि कंगना ने प्रस्तावित कटौती स्वीकार कर ली है साथ ही यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि ये एकमात्र अपेक्षित बदलाव हैं. चंद्रचूड़ ने कहा, 'सुझाव दिया गया कट फिल्म के एक मिनट को भी नहीं छूता. यह सिर्फ यहां-वहां कुछ शब्द हैं. निर्माताओं द्वारा बदलावों पर पुष्टि चाहने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई है.अब सुनवाई गुरुवार को आयोजित की जाएगी.

जल्द ही अनाउंस की जाए रिलीज डेट

मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित 'इमरजेंसी'6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन के इंतजार में फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी. फिल्म राजनीतिक थ्रिलर बायोपिक प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की आपातकालीन अवधि लागू की थी. फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधान मंत्री की भूमिका निभाई है. आपातकाल पिछले कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है, जिसमें कई सिख समूहों की प्रतिक्रिया भी शामिल है. 

Similar News