16 साल की उम्र में किया डेब्यू, शाहरुख-सलमान की एक्ट्रेस, गुपचुप को-एक्टर से रचाई शादी

एक ऐसी एक्ट्रेस जिसका किशोर कुमार से तालुक्क था. इतना ही नहीं, वह एक फेमस एक्ट्रेस की बेटी भी हैं. 16 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद उन्हें लुक्स के लिए बेहद परेशान किया गया. इतना ही नहीं, लोग उन्हें काली और मोटी भी कहते थे.;

( Image Source:  Instagram/kajol )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

बॉलीवुड में अपना नाम बनाना आसान नहीं है. कुछ स्टार्स छोटी सी उम्र से काम करना शुरू कर देते हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस है, जिन्हें शुरुआत में 'काली' और 'मोटी' कहा जाता था.

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहरुख से लेकर अमरीश पूरी के साथ काम किया है. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने बिना बताए अपने को-एक्टर से शादी भी रचा ली थी. एक्ट्रेस में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई भी छोड़ दी थी. चलिए जानते हैं कौन-सी है ये एक्ट्रेस.

लुक्स को लेकर किया गया परेशान

शुरुआत में काजोल को उनके लुक्स को लेकर काफी कहा जाता था. अक्सर लोग उन्हें काली कहते थे. एक चैट शो के दौरान काजोल ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं बातों पर ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि 32-33 साल की होने के बाद ही उन्होंने खुद को खूबसूरत मानना ​​शुरू किया.

अक्षय कुमार थे एक्ट्रेस का क्रश

कॉफी विद करण में इस शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि अक्षय कुमार काजोल का क्रश थे. काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस के साइड में अक्षय कुमार बैठे हैं और काजोल उन्हें एक टक लगाकर देखे जा रही हैं.

सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला

साल 1992 में बेखुदी फिल्म से काजोल ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद काजोल की किस्मत खुल गई और उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दी. बेखुदी की बाद काजोल बाजीगर फिल्म में नजर आईं, जो सुपरहिट थी. इसके बाद काजोल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ये दिल्लगी, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में राज किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने फना, माई नेम इज खान और तान्हाजी जैसी अलग लीग वाली फिल्मों में काम किया. इन सभी फिल्मों ने इंडस्ट्री में काजोल की एक अलग जगह बनाई.

अजय देवगन के साथ शादी

काजोल ने अजय के साथ कई फिल्मों में काम किया. साल 1994 में काजोल ने अजय के साथ डेटिंग शुरू कर दी. डेटिंग के 5 साल बाद दोनों ने गुपचुप शादी रचाई. इस शादी से कपल के दो बच्चे भी हैं न्यासा और युग. 

Similar News