नेशनल फिल्म अवार्ड इवेंट में शामिल होने के लिए Jani Master को मिली जमानत, सिंगर Chinmayi ने की आलोचना
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कोरियोग्राफर जानी मास्टर को अंतरिम जमानत मिल गई है और यह जमानत उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड देने के लिए दी गई है. लेकिन अब इस जमानत पर सिंगर चिन्मयी ने आलोचना की है. दरअसल कोरियोग्राफर की महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसके बाद सितंबर माह में जानी मास्टर को गिरफ्तार किया गया.;
जानी मास्टर उर्फ शेख जानी बाशा को 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी गई है. कोरियोग्राफर जानी को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड इवेंट में शामिल होने के लिए जमानत दी गई थी. उन्हें तमिल फिल्म 'तिरुचित्राबलम' में उनके काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवार्ड मिलना है. हालांकि इस कदम के लिए सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने आलोचना की है, जिन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया.
चिन्मयी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जानी मास्टर ने एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने की बात कबूल की है. उन्हें भारत में नेशनल अवार्ड अवार्ड देने के लिए जमानत मिल जाती है.' बाद में, सिंगर ने कोरियोग्राफर द्वारा अपना अपराध कबूल करने के अपने दावे को साबित करने के लिए एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑनलाइन इसकी वास्तविकता पर सवाल उठाया और उन्हें आधा ज्ञान वाली नारीवादी कहा.
यह सच है या नहीं
एक यूजर ने सिंगर की पोस्ट पर कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'निश्चित नहीं कि उसने कबूल किया कि यह सच है या नहीं, लेकिन उसे निश्चित रूप से अवार्ड नहीं देना चाहिए। कम से कम उन्हें फैसला आने तक इसे रोकना चाहिए और रद्द करना चाहिए या अदालत के फैसले के आधार पर देना चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'किसने कहा कि उसने नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न की बात कबूल कर ली है...मैं निंदा करता हूं अगर उसने कबूल कर लिया है कि वह दोषी है तो उसे जमानत देना गलत फैसला है... लेकिन मामले की जांच अभी भी जारी है इसलिए जांच टीम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें.' एक अन्य ने लिखा, 'हम उस व्यक्ति का जश्न कैसे मना सकते हैं जिसने ऐसे जघन्य कृत्यों को कबूल किया है? यह अवार्ड की मूल भावना का अपमान है.'
होटल में हुआ यौन उत्पीड़न
जानी मास्टर को नरसिंगी पुलिस ने मध्य प्रदेश की एक महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था, जिसमें उनके असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम करने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. 21 साल की कोरियोग्राफर के अनुसार, वह 2017 में एक इवेंट में कोरियोग्राफर से मिली थी. दो साल बाद, उसने जानी ने असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में नौकरी ऑफर की. जिसे उसने स्वीकार कर लिया. कथित यौन उत्पीड़न एक होटल में हुआ जहां वह, जानी मास्टर और अन्य डांसर मुंबई के एक शो के दौरान रुकी थीं.'