Bhool Bhulaiyaa 3: क्या स्त्री 2 की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन पर है बॉक्स ऑफिस का प्रेशर?
कार्तिक आर्यन जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म में ओजी एक्ट्रेस विद्या बालन भी होंगी. इतना ही नहीं, माधुरी दीक्षित भी अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने आ रही हैं. अब देखना यह होगा कि क्या स्त्री 2 की सक्सेस के बाद कार्तिक की यह हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं?;
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म पंचनामा फिल्म के बाद कार्तिक को मोनोलॉग का बादशाह कहा जाने लगा था. इसके बाद साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म धमाका से कार्तिक ने अपने वर्सटाइल टैलेंट दिखाया. इसके बाद साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक की कॉमेडी ने सभी को खूब हंसाया. यह उस टाइम की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
अब इस साल दीवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह रूह बाबा बनकर दो भूतों से टकराएंगे. इस साल स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब सवाल यह है कि क्या इस फिल्म के चलते कार्तिक पर प्रेशर है?
क्या कार्तिक पर है बॉक्स ऑफिस को लेकर प्रेशर?
इस साल की पहली डरावनी लेकिन मजेदार रिलीज़ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन क्या फिल्म की सक्सेस ने भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले रूह बाबा पर अतिरिक्त दबाव डाला है?एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, तो इस पर कार्तिक ने बताया कि इसके पीछे गणित है- दर्शक किसके लिए आ रहे हैं, रिलीज की डेट, टीम में कौन-कौन लोग हैं और एक्टर की आखिरी रिलीज क्या थी. तो बहुत सारी गणित है.
'कोई भी मेरे पास थाली लेकर नहीं आया...'
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कार्तिक ने कहा, "मेरे सफर में, मुझे कभी कुछ नहीं मिला. मुझे खुद ही प्लेट बनानी पड़ी. कोई भी मेरे पास प्लेट लेकर नहीं आया. जब मैंने शुरुआत की तो किसी ने मुझे ₹500 करोड़ का डायरेक्टर नहीं दिलाया था. मैंने सभी डेब्यू डायरेक्टर्स के साथ काम किया. इसलिए, मैं इतना भाग्यशाली नहीं रहा, लेकिन मुझे पता है कि मेरा मार्जिन कहां से बढ़ सकता है.
अगर मैं अभी भी वह नंबर दे रहा हूं, तो मैं उससे खुश हूं. मैं तुलना नहीं कर रहा हूं, ना ही शिकायत. मैं एक अच्छी जगह पर हूं, क्योंकि जब मैं शहर आया था, तब कोई भी मुझे नहीं जानता था. अब, मैं देश के हर कोने में पहचाना जाता हूं. यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आभारी होना चाहिए.
Bhool Bhulaiyaa 3 के बारे में
कार्तिक की भूल भुलैया 3 से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा, त्रिप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कई स्टार्स हैं. यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से मुकाबला करेगी.