क्या दूसरी बार मां बनने जा रही हैं Alia Bhatt? पहले ही दिया था हिंट

आलिया भट्ट ने कान्स में अपने लुक्स से सभी को हैरान कर दिया. पेस्टल कलर के गाउन में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बीच कहा जा रहा है कि आलिया दोबारा मां बनने जा रही हैं, क्योंकि उनका थोड़ा सा बेबी बंप दिख रहा है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 May 2025 1:40 PM IST

आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स में अपने ग्लैमर्स अवतार में नजर आई. जहां पहले दिन आलिया ने ऑफ-शोल्डर बस्टियर स्टाइल गाउन पहना था. इसमें ऑर्गेंजा और इनेमल से बने थ्री-डी फूलों की एम्ब्रायडरी की गई थी. वहीं, दूसरे दिन आलिया ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ड्रैमेटिक और रॉयल हेडपीस पहना था.

अब कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. बता दें कि कुछ समय पहले आलिया ने इस बात को लेकर हिंट दिया था. चलिए जानते हैं क्या है सच. 

क्या आलिया भट्ट हैं प्रेग्नेंट?

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से साल 2022 में शादी रचाई थी. शादी के छह महीने बाद ही आलिया ने प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. जहां इसी साल राहा कपूर का जन्म हुआ. हालांकि, आलिया की हालिया कान्स में प्रेजेंस  ने अटकलों को हवा दी है कि वह अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हो सकती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कई साइटों और पोस्ट पर सवाल उठाए और हैरानी जताई है कि क्या एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट हैं?

 यूजर्स के कमेंट

रेडिट पर एक शख्स ने लिखा कि ' आलिया भट्ट कुछ एंग्ल्स से प्रेग्नेंट लग रही हैं.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि ' मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं. वहीं, एक यूजर ने कहा ' हे भगवान, यहां तक ​​कि मुझे भी यही ख्याल आया था, जब मैंने उनका नया लुक देखा. पता नहीं क्यों ? वहीं, एक इंस्टाग्राम पर भी लोग आलिया की प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं. 

पहले से सोचा है बच्चे का नाम

हाल ही में आलिया भट्ट जय शेट्टी के पॉडकास्ट नजर आई थी, जहां एक्ट्रेस ने राहा नाम रखने के पीछे की कहानी बताई. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया था कि कि अगर उनका दूसरा बच्चा लड़का होता है, तो उन्होंने पहले से ही उसका नाम सोच रखा है.

Similar News