'मुझे कोई अफसोस और पछतावा...' Malaika Arora ने Arjun Kapoor से हुए ब्रेअकप पर की बात

पिता के निधन से धीरे-धीरे उभर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अब काम पर वापस आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने स्पा ग्लोबल मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया. हालांकि इस दौरान मैगज़ीन ने उनसे उनकी लव लाइफ के बारें में पूछा। जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ हुए ब्रेकअप पर भी मलाइका ने खुलकर बात की.;

Image From Instagram : malaikaaroraofficial
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने पिता के निधन के बाद काम पर लौट आई हैं. हाल ही में उन्होंने ग्लोबल स्पा मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इन फोटोशूट में एक्ट्रेस का बेहद ग्लैमर अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं ग्लोबल स्पा मैगज़ीन ने मलाइका से उनके और अर्जुन के कपूर के ब्रेअकप के बारें में बात की. साथ उनसे उनके डेली रुटीन के बारें में भी पूछा.

ग्लोबल स्पा मैगजीन से बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'हमारी जिंदगी बहुत व्यस्त है और काम भी करना पड़ता है. ऐसे में मुझे अपनी जिंदगी को मेंटेन करना होगा.' ताकि मैं गेम ऑफ़ दी टॉप पर बनी रहूं.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपना डेली रुटीन बताते हुए कहा कि वह रोज सुबह जल्दी उठती हैं और वर्कआउट करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने डेली रुटीन में हेल्दी फूड को जरुर शामिल करती हैं.

अफसोस या पछतावा नहीं

इसके बाद मलाइका से अर्जुन कपूर के साथ हुए ब्रेअकप को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में मलाइका ने कहा कि वह जो भी फैसला लेती है वो उनकी लाइफ का पर्सनली और प्रोफेशनली होता है जो उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा मलाइका का कहना है कि उन्हें किसी भी बात का अफसोस या पछतावा नहीं होता क्योंकि लोग जिस तरह से चीजों को चाहते थे उसे वैसे ही खत्म किया गया है.

अर्जुन कपूर से ब्रेअकप

इस साल की शुरुआत में मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी. जब अर्जुन ने सोशल मीडिया पर मलाइका को बर्थडे विश नहीं किया था साथ ही दोनों एक दूसरे को पार्टी में इग्नोर करते नजर आए थे. हालांकि कई दोनों ने ब्रेअकप की अफवाहों के बीच एक दूसरे के लिए क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था. जिसके बाद उनके फैंस का अंदाजा था कि दोनों अब रिलेशनशिप में नहीं है.

पिता का निधन

अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका को अक्टूबर महीने में सबसे बड़े दर्द से गुजरना पड़ा. जब 11 अक्टूबर की सुबह मलाइका के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने अपनी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से सुसाइड कर लिया था. हालांकि ब्रेकअप के बावजूद इस दुख की घड़ी में अर्जुन कपूर उनके साथ नजर आए थें. 

Similar News