मैं उन्हें नहीं जानती! Talwindar की एक्स नहीं है Sony Kaur, पोस्ट शेयर कर बताया सच
दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर को लेकर सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं. उदयपुर में नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान दोनों को साथ देखा गया, जहां एक वीडियो में दिशा तलविंदर का हाथ पकड़े नजर आईं. इसके बाद एयरपोर्ट पर भी दोनों साथ दिखे, जिससे चर्चाएं और तेज हो गईं.;
दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर (Talwinder) जिनका पूरा नाम तलवींदर सिंह सिद्धू है, के बीच डेटिंग की अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं. लोग लगातार इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या दोनों सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?. कुछ दिन पहले, कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. यह शादी काफी धूमधाम से हुई और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. दिशा पटानी भी इस शादी में गई थी. वहां के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें दिशा और तलविंदर को साथ में देखा गया. एक खास वीडियो में दोनों मौनी रॉय के पति सूरज नाम्बियार से बात करते हुए नजर आए और दिशा तलविंदर का हाथ पकड़े हुई थी.
यह देखकर लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ रोमांटिक रिश्ता हो सकता है. बाद में, जब सब मुंबई वापस लौट रहे थे, तो उदयपुर एयरपोर्ट पर भी दोनों को साथ में देखा गया. तलविंदर, जो आमतौर पर अपना चेहरा छिपाकर रखते हैं (मास्क या फेस पेंट से), वहां भी मास्क लगाए हुए थे. इससे अफवाहें और तेज हो गईं. तलविंदर एक पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं, जो अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर फेस पेंट या मास्क लगाकर परफॉर्म करते हैं ताकि फोकस उनकी म्यूजिक पर रहे, न कि उनके लुक्स पर. वे कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं.
सोनी कौर का दावा
अफवाहों के बीच एक और ट्विस्ट आया है कुछ लोगों ने दावा किया कि तलविंदर पहले मॉडल सोनी कौर के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन सोनी कौर ने खुद इंस्टाग्राम पर क्लियर कर दिया कि उनके और तलविंदर के बीच कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था. उन्होंने लिखा कि उनकी एक पुरानी पोस्ट किसी खास व्यक्ति को टारगेट करके नहीं थी, बल्कि यह आज की सोसाइटी में इंटीमेसी और सम्मान की कमी पर एक सामान्य कमेंट थी.
Instagram: sonyrockstar
मैं उन्हें नहीं जानती
सोनी ने आगे कहा, 'मैंने सिर्फ सोशल इवेंट्स में उनसे बहुत शार्ट और कैजुअल बात की है. मुझे उन लोगों को पर्सनली नहीं जानती. मेरा नाम किसी के रिलेशनशिप से जोड़ना बंद करें. मैं 15 साल से ज्यादा समय से मॉडलिंग कर रही हूं और अपनी प्रोफेशनल इमेज को बहुत वैल्यू देती हूं. मैं प्रमोशन के लिए किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहती.'
Instagram: sonyrockstar
क्रिप्टिक मैसेज
इससे पहले सोनी ने एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'सिर्फ एचआईवी और सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन ही नहीं, लोग श्राप और बदकिस्मती भी ढो रहे हैं. सावधान रहें कि आप किसके साथ सोते हैं.' लोगों ने इसे तलविंदर पर कटाक्ष समझा, लेकिन अब सोनी ने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं था. अभी तक दिशा पटानी और तलविंदर ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं किया है। न तो उन्होंने कन्फर्म किया है और न ही डिनाय किया है. दिशा पहले टाइगर श्रॉफ के साथ लिंक-अप में थीं, लेकिन वे रिलेशनशिप कभी ऑफिशियल नहीं हुई और अब दोनों अलग हैं.