'मैं मर्द नहीं हूं इसने चेक किया है..' Nikki Tamboli के बिगड़े बोल, Gurav Khanna को लेकर कह दी बड़ी बात

इस दौरान निक्की तंबोली और गौरव खन्ना आपस में उलझ गए जब तंबोली ने गौरव को कहा कि क इनसिक्योर आदमी है या फिर वह आदमी ही नहीं है. जिसके बाद गौरव के बाद के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं. कई यूजर्स ने कहा कि निक्की हमेशा शो में गंदे लफ्जों का इस्तेमाल करती हैं, इन्हें इस शो में नहीं होना चाहिए.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सीजन 1 का फिनाले जल्द ही आने वाला है और शो के आखिरी कुछ हफ़्तों में कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. इस शो के फिनाले के लिए सबसे बेहतरीन शेफ गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन अब हालिया एपिसोड के दौरान निक्की ने गौरव के लिए बड़ी बात कह दी. जिसे सुनकर शो के सभी कंटेस्टेंट और जज हैरान रह गए.

शो के 21 मार्च के एपिसोड में, कंटेस्टेंट को 20 मिनट के अंदर दिल्ली चाट बनाने का काम दिया गया था, जिसमें विनर को फायदा होगा. गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने बेहतरीन डिश पेश किए, जिसकी जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार ने तारीफ की. एक बेनिफिट के रूप में, अर्चना और गौरव को अगले टास्क के लिए समय स्लॉट चुनने का मौका दिया गया, दोनों अपने और अन्य कंटेस्टेंट के लिए.

वह एक इनसिक्योर आदमी है

उन्होंने हर एक ने 120 मिनट का स्लॉट चुना, जबकि तेजस्वी प्रकाश और उषा नादकर्णी को 100 मिनट दिए गए. इस बीच, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को अपने डिश तैयार करने के लिए 90 मिनट दिया गया. इस पर निक्की ने कहा, 'यह इम्युनिटी पिन के बारे में नहीं है, मुझे ऐसा लगता है, वक्त आ गया है गौरव को स्वीकार कर लेना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर आदमी है या फिर वह आदमी ही नहीं है.'

इसने चेक किया है 

इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं आदमी नहीं हूं...इसने चेक किया है. निक्की ने बाद में कहा, 'मुझे लगता नहीं, किसी में इतनी हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी है यह बात कोई उसके मुंह पर कह सके. सबसे पहले, निक्की तंबोली ने शो में गौरव खन्ना के साथ कभी भी अच्छा रिश्ता नहीं बनाया. दोनों के बीच अक्सर मतभेद झगड़े देखने को मिलते हैं, खासकर तब जब उन्हें पहले किसी टास्क के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस बार भी, निक्की सिर्फ़ खाना पकाने के टास्क के लिए 90 मिनट दिए जाने से नाराज़ दिखी. अपने कारण के रूप में, गौरव ने बताया कि ऐसा इसलिए था क्योंकि निक्की के पास पहले से ही इम्युनिटी पिन थी, और उन्हें वह एक अच्छी कॉम्पिटिटर लगती थी.

यूजर्स का रिएक्शन 

अब निक्की का यह लहजा एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा है. एक फैन ने कहा, 'इस शो में सिर्फ तम्बोली ही है जो गंदे शब्दों का इस्तेमाल करती है. इन्हें इस शो में नहीं बल्कि 'बिग बॉस' में होना चाहिए.' दूसरे ने कहा, 'निक्की गौरव से जलती है.' एक अन्य ने कहा, 'निक्की यह सच में बहुत बुरा व्यवहार है, गौरव हर बार चुप हो जाता है तुम बहुत बकवास करती हो. गौरव सही जवाब दिया.'

Similar News