कितना स्क्रिप्टेड था शो The Traitors? विनर Nikita Luther का बड़ा खुलासा, एडिटिंग से छुपाई सच्चाई
निकिता का दावा है कि शो की टीम ने हर कंटेस्टेंट को एक 'पर्सनालिटी आर्कटाइप' दे दिया था जैसे कोई हीरो है, कोई मासूम है, कोई रणनीतिक खिलाड़ी है, इस आर्कटाइप के आधार पर एडिटिंग की गई, जिससे कुछ लोग बेहतर रोशनी में नज़र आएं.;
'द ट्रेटर्स इंडिया' के पहले सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया. करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस रियलिटी शो में रियलिटी टीवी स्टार उर्फी जावेद और प्रोफेशनल पोकर प्लेयर निकिता लूथर ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की. दोनों ने मिलकर कुल ₹70.05 लाख की ईनाम राशि जीती. लेकिन अब, शो की जीत के कुछ ही दिनों बाद निकिता लूथर ने इस शो को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
निकिता ने कहा कि शो का कॉन्सेप्ट स्क्रिप्टेड नहीं था, लेकिन एडिटिंग इस तरह की गई कि एक तय कहानी उभर कर सामने आए. कुछ कंटेस्टेंट्स को जानबूझकर हीरो की तरह दिखाया गया, जबकि कई लोगों की चालाकी और समझदारी को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने शो के छठे दिन ही पहचान लिया था कि पूरव झा गद्दार है. मैंने एपिसोड 6 में ये बात कही थी, लेकिन वो फुटेज कहीं भी नहीं डाला गया ना एपिसोड 7, 8, 9 में और ना ही फिनाले में.' निकिता ने बताया कि 'सर्कल ऑफ शैक' नाम के टास्क में उन्होंने पूरव को शक की निगाह से देखा और उससे इंटरोगेशन भी किया, लेकिन उस पूरी बातचीत को शो से हटा दिया गया.
आर्कटाइप के आधार पर एडिटिंग
निकिता का दावा है कि शो की टीम ने हर कंटेस्टेंट को एक 'पर्सनालिटी आर्कटाइप' दे दिया था जैसे कोई हीरो है, कोई मासूम है, कोई रणनीतिक खिलाड़ी है, इस आर्कटाइप के आधार पर एडिटिंग की गई, जिससे कुछ लोग बेहतर रोशनी में नज़र आएं और कुछ की रणनीतियां दब जाएं. एडिटिंग को देखकर लगता है जैसे गेम स्क्रिप्टेड हो, क्योंकि पूरी कहानी कुछ लोगों को बड़ा दिखाने और कुछ को छोटे करने के इरादे से काटी गई है. निकिता ने बताया कि गद्दार पूरव और एलनाज ने उन्हें गद्दार बनने के लिए ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. यह एक बड़ा मोमेंट था क्योंकि उन्होंने एक नैतिक फैसला लिया लेकिन अफ़सोस की बात है कि ये पूरी क्लिप भी शो में नहीं दिखाई गई.
मैंने ईमानदारी से खेला
निकिता ने कहा कि वह शो की क्रिएटिव टीम के फैसलों का सम्मान करती हैं, लेकिन दर्शकों को भी यह जानना चाहिए कि जो ऑन-स्क्रीन दिखता है, वह पूरी सच्चाई नहीं होती. एक्ट्रेस ने कहा- मैं चाहती थी कि मेरी गेम की समझ और फैसला लेने की शक्ति दर्शकों को भी दिखाई दे. मुझे गर्व है कि मैंने ईमानदारी से खेला, लेकिन शो में वह पहलू सामने नहीं लाया गया.'