फिर मुसीबत में Ekta Kapoor, शो में आर्मी ऑफिसर के सेक्स वाले सीन पर एक्शन में मुंबई पुलिस
एकता कपूर दोबारा से ऑल्ट बालाजी को लेकर कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. जहां हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ एक सीन को चलते रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब इस मामले में करीब 4 साल बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है.;
एकता कपूर का विवादों से गहरा नाता रहा है. अब एक बार फिर से डायरेक्टर कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं. इस बार बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की है. हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके शो पर भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
अब शिकायत के बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुंबई पुलिस को हिंदुस्तानी भाऊ की एकता कपूर के खिलाफ 2020 की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने धारा 202 के तहत 9 मई तक मामले पर एक रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है.
क्या है मामला?
यह मामला 2020 का है, जब हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके माता-पिता शोभा कपूर और जीतेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शो में उस सीन पर आपत्ति जिसमें एक ऑफिसर अपनी अपनी वर्दी पहने हुए इलिसिट सेक्सुअल एक्ट करते हुए दिखाई दे रहा था.
एकता कपूर ने नहीं दिया जवाब
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपनी शिकायत में कहा गया है कि ' आरोपी बहुत ही घटिया स्तर पर गिर गए हैं. उन्होंने इंडियन आर्मी की वर्दी को नेशनल सिंबल के साथ इलिसिट सेक्सुअल एक्ट में दिखाकर हमारे देश की गरिमा और गौरव को बेशर्मी से निशाना बनाया है'. हालांकि, इस मामले में एकता कपूर और ऑल्ट बालाजी टीम ने अभी तक अदालत के निर्देश का जवाब नहीं दिया है.
पहले भी हो चुकी है FIR दर्ज
यह पहली बार नहीं है जब फिल्म मेकर को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को लेकर कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा है. साल 2024 में जबलपुर के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने उन पर वेब सीरीज गंदी बात में "बच्चों से जुड़ी बोल्ड कंटेंट" को दिखाने का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी.