बिना कपड़े पहने ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ! गार्ड्स ने कहा - नो एंट्री मैडम

ग्रैमी 2025 अवॉर्ड शो में फेमस रैपर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी के साथ इस इवेंट में पहुंचे लेकिन उन्हें इवेंट में एंट्री देने से रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार इसके पीछे का कारण रैपर की पत्नी की ड्रेस था. दरअसल रैपर की पत्नी ने इवेंट में अपना ब्लैक फर वाली जैकेट को रिमूव किया. जब ये जैकेट रिमूव की उस दौरान उन्होंने कुछ नहीं पहना था.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

मश्हूर रैपर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में पहुंचे. लेकिन उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी गई. इतना ही नहीं उन्हें देखकर खूब ड्राम हुआ. दरअसल इस इवेंट में रैपर की पत्नी बिना कपड़ों के पहुंच गई. जिस कारण अंदर एंट्री नहीं दी गई और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि की कपल ने रेड कार्पेट पर पहुंचते ही कई फोटोज और वीडियो क्लिक करवाई जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि जिस समय ऐसा हुआ तो कान्ये, बियांका और उनके साथ पांच लोगों को भी इस इवेंट से बाहर जाने को कह दिया गया. हालांकि उन्हें इवेंट से बाहर करने के पीछे का कारण सिक्योरिटी रीजन थे. जिस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डाला गया उसे कुछ ही समय के बाद डिलीट भी कर दिया गया था.

कैजुअल ड्रेस में नजर आए रैपर

एक ओर रैपर की पत्नी ने अपनी ओर सभी का ध्यान तो खींचा ही, लेकिन इस दौरान रैपर बेहद ही कैजुअल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए. इवेंट में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, जींस और स्नीकर्स के साथ-साथ अपने सिग्नेचर सनग्लास वियर किए हुए थे. क्योंकी उनकी इस आउटफिट से किसी को कोई आपत्ति नहीं थी. अब तक ऑफिशियली ये जानकारी सामने नहीं आई कि कपल को वहां से निकाला गया है या वह खुद ही वहां से चले गए.

सुर्खियों में रैपर बियांका

क्योंकी रेड कार्पेट पर उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला इस कारण वह इस समय सुर्खियों में शुमार है. फोटो क्लिक करवाते हुए उन्होंने रेड कार्पेट पर ही ब्लैक फर वाले जैकेट को रिमूव कर दिया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कई लोगों का कहना है कि क्या ऐसा करना सही है? कई एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि बियांका की ड्रेस विवादास्पद जरूर हो सकती है. लेकिन इसे पहना कानून का उल्लंघन है इस पर कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी.

Similar News